Close

अनुष्का शर्मा ने पेरिस से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, बाथरोब पहने हुए कॉफी के साथ Croissants का लुत्फ लेते हुए नज़र आई एक्ट्रेस (Anushka Sharma Shares Her Photos From Paris vacation)

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक अनुष्का शर्मा इन दिनों अपने पति विराट कोहली के साथ बेटी वामिका के साथ पेरिस में छुट्टियां बिता रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने पेरिस वेकेशन की लेटेस्ट तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

पेरिस वेकेशन के दौरान शेयर की इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा क्रोइसेंत्स (Croissants) नामक डिश का मज़ा लेते हुए दिखाई दे रही हैं. वाइट कलर के बाथरोब में अनुष्का बहुत ही प्यारी लग रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि अनुष्का विंडो के पास बैठी हुई हैं और कॉफी के साथ क्रोइसेंत्स (Croissants) खाती हुई नज़र आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई के साथ अनुष्का ने कैप्शन लिखा,''जब पेरिस में हों... तो बहुत सारे क्रोइसेंत्स (croissants) खाएं. बता दें कि करौसेंत्स (Croissants) एक फ्रेंच पेस्ट्री है. कॉफी के साथ इस डिश का मज़ा लिया जाता है.

अनुष्का द्वारा कूल लुक वाली इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद से यह कुछ ही देर में तेज़ी से वायरल होने लगीं. फैंस और एक्ट्रेस के सेलेब्स फ्रेंड्स अनुष्का की इन तस्वीरों को खूब लाइक्स और कमेंट करने लगे.

 बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अनुष्का की इन तस्वीरों पर कमेंट किया है. अनुष्का शर्मा ने इन तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर किया है. इंस्टा स्टोरी में इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने कुछ अलग कैप्शन लिखा है, ''यहां बहुत पेरिसियन होने के कारण... ब्रेकफास्ट में कॉफी और croissant खाया."

इससे पहले अनुष्का ने कुछ और तस्वीरें शेयर की थी.  जिनमें अनुष्का अपने बाल और मेकअप कराते हुए दिखाई दे रही हैं. और एक अन्य फोटो में  पेरिस में अपने होटल की बालकनी से शहर के नज़ारे को दिखते हुए एक तस्वीर शेयर की है.

और भी पढ़ें: #द कपिल शर्मा शो: जल्द शुरू होगा कॉमेडी का नया सीजन, जानें क्या है शो का टाइम, डेट, कास्ट और बाकी डिटेल्स (The Kapil Sharma Show: New season Of Comedy Show To Begin Soon, Know Date, Time, Cast & Other Details)

Share this article