Close

अनुष्का शर्मा ने बताया कैसे कर रहे हैं वो और विराट कोहली वामिका और अकाय की पैरेंटिंग, दोनों खुद बनाते हैं बच्चों के लिए खाना, कहा – हम परफेक्ट पैरेंट्स नहीं (Anushka Sharma says she and Virat Kohli cook for Vamika and Akaay, Actress gives Parenting tips, admits that they are not best parents)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma and Virat Kohli) पिछले काफी समय से लंदन में ही रह रहे हैं, जहां वो बिलकुल आम लोगों की तरह लाइफ (Virat Kohli-Anushka spending quality time in London)  को एंजॉय कर रहे हैं. अनुष्का ने 7 महीने पहले बेटे अकाय (Akaay)  को लंदन में ही जन्म दिया था, तभी से वो लंदन में ही हैं, लेकिन एक लंबे अर्से बाद वो इंडिया लौट आई हैं और इंडिया लौटने के बाद एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने उन्होंने पहली बार पेरेंटिंग पर बात की और कई पेरेंटिंग टिप्स (Anushka Sharma talks about parenting) भी दिए.

इंडिया लौटने के बाद ही अनुष्का एक इवेंट में दिखीं, जहां उनका बदला हुआ अंदाज देखकर फैंस हैरान रह गए. अकाय के जन्म के 7 महीने में ही अनुष्का ने सारा प्रेग्नेंसी वेट घटा लिया है और एकदम फिट हो गई हैं. इस इवेंट में अनुष्का ने परफेक्ट पैरेंट बनने पर काफी खुलकर बात की. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि वो और विराट कोहली अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय की परवरिश कैसे करते हैं.

अनुष्का ने पैरेंटिग पर बात करते हुए कहा कि एक पैरेंट के तौर पर भी अगर पैरेंट्स के तौर पर  अगर आपसे गलती होती भी है तो आपको अपनी गलती मान लेनी चाहिए. अनुष्का ने कहा, “परफेक्ट पैरेंट बनने का बहुत दबाव होता है. लेकिन हम परफेक्ट पैरेंट नहीं हैं और हमें ये बात मान लेनी चाहिए. अपने बच्चों को समझाना चाहिए कि हममें भी खामिया हैं. कल्पना कीजिए कि आपके बच्चे मानकर बैठे हैं कि 'ओह मेरे माता-पिता तो ऐसे ही हैं' और आप वैसे नहीं बन पाए तो? इसलिए अपनी गलतियों को मान लेना चाहिए. इससे चीजें आसान हो जाती हैं."

अनुष्का ने आगे कहा, "मेरी बेटी बहुत छोटी है और ऐसे में उसे कुछ सिखाना आसान नहीं होता. ऐसे में हम जो चीजें अपने बच्चों को सिखाना चाहते हैं, खुद भी वैसा ही करते हैं. अगर आपको अपने बच्चे को ग्रेटिट्यूड सिखाना है तो पहले आपको कृतज्ञ बनना पड़ेगा क्योंकि आपका बच्चा आपको ही देखकर चीजें सीखेगा. इसलिए आप खुद को बदलिए और बस अपने बच्चे का बचपन जीएं. वो अपने आप अच्छा इंसान बन जाएगा."

अनुष्का ने ये भी चर्चा की कि वो बच्चों के फूड हैबिट्स का किस तरह ख्याल रखती हैं. "हमारे घर में ये चर्चा होती थी कि अगर हम वो खाना नहीं बनाते हैं, जो हमारी मां बनाती हैं तो हमारे बच्चों को ये फैमिली रेसिपी नहीं दे पाएंगे.  इसीलिए कभी-कभी मैं खाना बनाती हूं और कभी-कभी मेरे पति विराट खाना पकाते हैं. हम बिल्कुल वैसा ही खाना बनाने की कोशिश करते हैं, जैसा कि हमारी मां बनाती थीं. मैं कभी-कभार थोड़ी चीटिंग भी कर लेती हूं, अपनी मां को फोन करके रेसिपी पूछ लेती हूं."

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने इसी साल फरवरी में अपनी दूसरी संतान को जन्म दिया था तब से वह लंदन में ही हैं. कहा जा रहा है कि वह अपने क्रिकेटर पति और बच्चों के साथ लंदन में ही शिफ्ट होने वाली हैं. इस बीच अनुष्का को मुंबई में देखकर फैंस काफी खुश हैं.

Share this article