See Pics: हनीमून मनाकर वापस लौटीं अनुष्का ( Anushka Sharma Returns To Mumbai From Cape Town. See Pics At Airport)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) फाइनली हनीमून (Honeymoon) मनाकर मुंबई लौट आईं हैं. अनुष्का रविवार की दोपहर साउथ अफ्रिका से मुंबई वापस लौटी. एयरपोर्ट पर वे ब्लैक एंड व्हाइट जम्पसूट में नज़र आईं. अनुष्का अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ केपटाउन गई थीं. जहां इंडियन क्रिकेट टीम सीरीज़ खेल रही है. दोनों ने साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. उसके बाद कुछ और दिन पति के साथ गुजार अनुष्का अपनी कर्मभूमि मुंबई लौट आई हैं.
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा अब अपनी अपकमिंग फिल्म 'परी' का प्रमोशन करेंगी. प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनीं ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अनुष्का के साथ परमब्रत चटर्जी लीड रोल में हैं. इसके बाद वे डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में है. फिल्म जीरो का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख खान बौने नजर आए थे. एयरपोर्ट पर अनुष्का की फोटोज...ये भी पढ़ेंः Trending: फ्रेंड के बर्थडे पार्टी में शिल्पा का राजसी लुक, देखें पिक्स
[amazon_link asins='B074KM4T9W,B00NOVNF68,B01LYUQQ5H,B01JZ0RDJG' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='02b54a67-f43c-11e7-934c-89a72daf9e9d']