Close

बेटे के जन्म के बाद बढ़ा अनुष्का शर्मा का वजन, अकाय की मॉम बनने के बाद एक्ट्रेस हो गई हैं पहले से भी ज्यादा खूबसूरत, सबकी नजरें बस मिसेज कोहली पर (Anushka Sharma has gained weight post son’s birth, Mommy is glowing after second delivery, Fans shower love on Mrs Kohli)

बेटे अकाय (Akaay) को जन्म देने के बाद जब से अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पहली बार भारत लौटी हैं, तभी से सबकी नजरें उन पर टिकी हुई हैं. इतने लंबे अर्से बाद उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. खासकर फैंस  देखना चाहते हैं कि दूसरी बार मां बनने के बाद अनुष्का कैसी लग रही हैं.

हालांकि भारत लौटने के बाद से अनुष्का ने ना तो किसी इवेंट में शिरकत की है, ना ही पब्लिक अपीयरेंस ही दी है, लेकिन अपने पति विराट (Virat Kohli) के आईपीएल मैच (IPL match) के दौरान उन्हें सपोर्ट करने जरूर पहुंची थीं और वहीं फैंस को उनकी पहली झलक देखने मिली. हाल ही में मैच के दौरान स्टेडियम से कई तस्वीरें आई थीं, जिसमें अनुष्का कभी किंग कोहली को चीयर करते तो कभी उनके चौकों छक्कों और उनकी टीम को जीत पर इमोशनल होती नजर आई थीं.

और अब अनुष्का शर्मा की नई तस्वीरें (Anushka Sharma's latest photos) सामने आई हैं. इन तस्वीरों में अनुष्का इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंदाना (Smriti  Mandana) के साथ पोज़ दे रही हैं उन्होंने ब्लैक कलर की स्लीवलेस ड्रेस पहनी है और न्यूड मेकअप, ओपन हेयरस्टाइल और सिंपल लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

तस्वीरें देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेटे अकाय के जन्म के बाद अनुष्का का वजन बढ़ गया है और उनके चेहरे पर न्यू मॉम वाला ग्लो भी नजर आ रहा है. अनुष्का दूसरी बार मां बनकर बेहद खुश लग रही हैं और उनका चेहरा उनकी ये खुशी बयां कर रहा है. स्मृति मंदाना के साथ अनुष्का की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.

विराट और अनुष्का (Virat Kohli-Anushka Sharma) ने इसी साल 15 फरवरी को बेबी बॉय को वेलकम किया था. बेबी के जन्म के पांच दिन बाद 20 फरवरी को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर कपल ने इस बात की पुष्ट‍ि की कि 15 फरवरी को बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाय का जन्म हुआ है. इस वक्त में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. इसके बाद से ही दोनों लगातार न्यूज़ में बने हुए हैं. लेकिन अब तक उन्होंने बेटे और बेटी दोनों का फेस रिवील नहीं किया है. इस हफ्ते विराट और अनुष्का ने मीडिया को गिफ्ट बांटा था. कपल ने पपाराजी को गिफ्ट भेजा था और बच्चों की तस्वीरें न लेने के उनके रिक्वेस्ट को मैनेज लिए उन्हें थैंक यू कहा था. साथ ही बेटे के जन्म की खुशियां शेयर करने के लिए स्वीट्स भी दिए थे. 

Share this article