Close

अनुष्का शर्मा ने बीच से शेयर कीं लेटेस्ट फोटोज़, ग्लो करती हुई एक्ट्रेस का ये अंदाज़ बना रहा है फैंस को दीवाना, देखें वायरल हुईं तस्वीरें (Anushka Sharma Glows In New Beach Photos, See Viral Pics)

हाल ही अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज़  शेयर की हैं. ये लेटेस्ट फोटोज़ बीच की हैं, जिनमें एक्ट्रेस हैट पहनकर शरमाते हुए दिखाई दे रही हैं. ग्लो करती हुई एक्टेस की ये प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने क्रिकेटर पति विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ बीच पर छुट्टियां मनाने के लिए गई थीं. फैमिली के साथ फन टाइम स्पेंड करते हुए अनुष्का वहां से अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को ट्रीट भी दे रही थीं. हालांकि अब अनुष्का-विराट अब छुट्टियां बिताकर वापस लौट आए हैं, पर ऐसा लगता है कि अनुष्का शर्मा अभी भी हॉलिडे मूड में हैं.

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम कुछ और नई तस्वीरें शेयर कीं हैं. ये तस्वीरें भी बीच की हैं. इन फोटोज में अनुष्का शर्मा ने ब्लैक कलर का स्विमसूट और सिर पर बड़ा-सा हैट पहना हुआ है. बीच से शेयर की गई इन फोटोज को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने बड़ा ही प्यारा-सा कैप्शन लिखा, ''जब सूरज ने मुझे शर्मसार कर दिया!''

अनुष्का की इन खूबसूरत तस्वीरों को उनके चाहने वाले और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स खूब पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर हार्ट वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया है. वहीं उनके फैंस ने अनगिनत फायर वाले एमोजिस बनाकर अपना प्यार इन तस्वीरों पर बरसा रहे हैं.

इन फोटोज को पोस्ट करने से पहले अनुष्का शर्मा ने बीच से ही ऑरेंज स्विमसूट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. ऑरेंज बिकिनी वाली इन फोटोज़ को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, '' ये अपनी फोटोज ख़ुद खींचने का नतीज़ा है." अनुष्का शर्मा की ये ऑरेंज बिकिनी वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही थीं.

और भी पढें: एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को मिली जमानत, ड्रग्स लेने के आरोप में हुए थे गिरफ्तार (Actress Shraddha Kapoor’s Brother Siddhanth Kapoor Gets Bail After Being Arrested For Drug Consumption)

Share this article