अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर… बॉलीवुड एक्ट्रेस बना रही हैं बनारसी साड़ी को ट्रेंडी (Anushka Sharma, Deepika Padukone, Sonam Kapoor… Popular Bollywood Celebrities Dazzled Their Look In Traditional Banarasi Saree)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
साड़ी का क्रेज़ कभी कम नहीं होता और टाइमलेस ट्रेडिशनल साड़ियां तो हमेशा फैशन में रहती हैं. साड़ी की शौकीन बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों बनारसी साड़ी ख़ूब पहन रही हैं और उसे ट्रेंडी बना रही हैं. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सोनम कपूर (Sonam Kapoor), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) , विद्या बालन (Vidya Balan), रेखा (Rekha) , श्रीदेवी (Sridevi Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), जैकलिन फर्नांडिस... बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस इन दिनों बनारसी साड़ी पहन रही हैं और उसे पॉप्युलर बना रही हैं.
* हाल ही में अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) ने अपनी शादी के रिसेप्शन में लाल रंग की ख़ूबसूरत बनारसी साड़ी पहनी थी. लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनकर अनुष्का बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही थीं. अनुष्का के इस लुक पर ख़ूब चर्चा भी हुई. साथ ही अनुष्का के लुक को लेकर ये ख़बर भी सुर्ख़ियों में रही कि अनुष्का ने अपनी शादी के रिसेप्शन में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लुक कॉपी किया है.
* इन दिनों बनारसी साड़ी को सबसे ज़्यादा प्रमोट किया दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने. दीपिका की बनारसी साड़ी ने यंगस्टर्स को भी साड़ी पहनने के लिए प्रेरित किया है.
* आजकल एक तरह से जैसे ट्रक्सटाइल मूवमेंट चल रहा है. इन दिनों दुल्हन शादी के दिन अपनी मां, नानी, दादी की शादी की साड़ी या कोई पारंपरिक शादी का जोड़ा पहनना पसंद कर रही हैं. आप भी अपनी शादी या ख़ास फंक्शन में किसी पारंपरिक हैंडलूम, जैसे बनारसी, कांजीवरम, पटोला, घरचोला आदि की साड़ी को मॉडर्न ब्लाउज़ के साथ पहन सकती हैं.
ट्रेडिशनल साड़ी पहनने का फ़ायदा
* बनारसी, कांजीवरम, पैठणी, बांधनी, चंदेरी, माहेश्वरी जैसी पारंपरिक साड़ियों का क्रेज़ कभी कम नहीं होता इसलिए ये कभी आउटडेटेड नहीं होतीं. यदि आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो अपने कलेक्शन में ट्रेडिशनल साड़ियां ज़रूर रखें. इन्हें आप किसी भी ख़ास मौ़के पर पहन सकती हैं. इन्हें मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए आप ब्लाउज़ और ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
ट्रेडिशनल साड़ी को पहनें मॉडर्न अंदाज़ में
* ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
* साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर ख़ास ध्यान दें. आजकल भी बड़े बॉर्डर वाले एल्बो स्लीव, फुलस्लीव ब्लाउज़ आदि ट्रेंड में हैं, आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं. साथ ही बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज़ भी आपको ट्रेंडी लुक देंगे.
[amazon_link asins='B01E054R3G,B01DZYCRAS,B0774G1JPD,B07116YN3Z' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='98db2a8b-e968-11e7-a5af-cf263d6813ce']