यह भी पढ़ें: शादी में पहनें अनुष्का की तरह वेल्वेट साड़ी, देखें कुछ ख़ूबसूरत वेल्वेट साड़ियां
* ज़्यादातर भारतीय महिलाएं आवर ग्लास फिगर की होती हैं इसलिए उन पर साड़ी बहुत अच्छी लगती है. यही वजह है कि वो हर ख़ास मौ़के पर साड़ी पहनना पसंद करती हैं.यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी
ट्रेडिशनल साड़ी पहनने का फ़ायदा * बनारसी, कांजीवरम, पैठणी, बांधनी, चंदेरी, माहेश्वरी जैसी पारंपरिक साड़ियों का क्रेज़ कभी कम नहीं होता इसलिए ये कभी आउटडेटेड नहीं होतीं. यदि आप भी साड़ी पहनने की शौकीन हैं तो अपने कलेक्शन में ट्रेडिशनल साड़ियां ज़रूर रखें. इन्हें आप किसी भी ख़ास मौ़के पर पहन सकती हैं. इन्हें मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए आप ब्लाउज़ और ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.यह भी पढ़ें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा
ट्रेडिशनल साड़ी को पहनें मॉडर्न अंदाज़ में * ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं. * साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर ख़ास ध्यान दें. आजकल भी बड़े बॉर्डर वाले एल्बो स्लीव, फुलस्लीव ब्लाउज़ आदि ट्रेंड में हैं, आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं. साथ ही बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज़ भी आपको ट्रेंडी लुक देंगे. [amazon_link asins='B01E054R3G,B01DZYCRAS,B0774G1JPD,B07116YN3Z' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='98db2a8b-e968-11e7-a5af-cf263d6813ce']
Link Copied