बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दुनिया के स्टार कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों इंडिया में है. स्टार कपल को सरगर्मियां जिस तरह से चल रही है उसे देखकर लगता है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने दोनों बच्चों वामिका कोहली और अकाय कोहली के साथ अलीबाग (Alibagh) के अपने नए घर में गृह प्रवेश (Griha Pravesh) करने को तैयारी कर रहे हैं.
पावर कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया का लॉन्ग टूर करने के बाद इंडिया वापस आ गए हैं. पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मुंबई और अलीबाग के बीच ट्रैवल करते हुए स्पॉट किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर कपल के वायरल हुए पिछले दिनों के वीडियोज़ देख कर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है विरुषका आने अलीबाग के नए घर में अपने दोनों बच्चों वामिका कोहली और अकाय कोहली के साथ गृह प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं.
आज भी 15 जनवरी, 2025 को पेपराजी अकाउंट से एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो में कुछ आदमी अलीबाग जाने वाली फेरी में गृह प्रवेश के लिए लगने वाले जरूरी सामान की लोडिंग कर रहे हैं.
एक और वीडियो में एक पुजारी अलीबाग जाने वाली फेरी में बैठता हुआ दिखाई दे रहा है. सामान के बैग्स और पुजारी आदि को देखकर लग रहा है कि विराट और अनुष्का फैमिली के साथ अलीबाग के घर में गृह प्रवेश की पूजा करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
इस से पहले भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 12 जनवरी को एक साथ अलीबाग जाते हुए स्पॉट हुए थे. जाते समय कोपल ने हाथ हिलाकर और मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पेपराजी को खूब पोज दिए थे.
लेकिन अगले दिन अनुष्का अकेली ही अलीबाग से लौटी. उन्हें गेट वे इंडिया पर विराट के बिना अकेले ही स्पॉट किया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2023 में यह खबर आई थी कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अलीबाग में 2,000 वर्ग फुट का विला खरीदा है.