बीती रात मुंबई में फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की इंगेजमेंट पार्टी थी. आलिया की इंगेजमेंट पार्टी इंडस्ट्री के सितारों से सजी थी. इस ग्रैंड पार्टी में जहां एक और बॉलीवुड के अनेक सेलेब्स शामिल हुए, वहीं दूसरी तरफ फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन भी इस सगाई पार्टी में अपनी बेटी और बॉयफ्रेंड के साथ नज़र आई.
आलिया कश्पय की इंगेजमेंट पार्टी में सुहाना खान, ख़ुशी कपूर, रूमर्ड लवबर्ड इब्राहिम अली खान-पलक तिवारी, मीज़ान जाफरी सहित अनेक स्टार्स शामिल हुए. लेकिन इस पार्टी में सबका ध्यान खींचा- अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन ने.
कल्कि कोचलिन अपनी स्टेप डॉटर आलिया कश्यप की सगाई में अपने बॉयफ्रेंड और बेटी के साथ पहुंची थीं. पेस्टल टोंड कलर की साड़ी में एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज़ दिए.
जानकारी के लिए बता दें कि कल्कि कोचलिन ने अनुराग कश्यप ने 2011 में शादी की थी लेकिन शादी के चार बाद 2015 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.
मीडिया से निवेदन है कि हमारी प्रिवेसी का सम्मान करें और हमें स्पेस दें. धन्यवाद कल्कि और अनुराग,'' तलाक से पहले अनुराग और कल्कि का ते जॉइंट स्टेटमेंट था.