Close

अनुपम खेर ने दिखाई फिल्म ‘इमर्जेंसी’ में इंदिरा गांधी बनी कंगना रनौत के ट्रांसफॉर्मेशन की झलक, वायरल हुआ वीडियो (Anupam Kher Gives Glimpse Of Kangana Ranaut Transformation As Indira Gandhi In Emergency Video Viral)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) 17 जनवरी को सिनेमा घर में रिलीज हो रही है. लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर कंगना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के किरदार को निभाने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप (Prosthetic Makeup) करवाती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के आए वीडियो अनुपम खेर ने शेयर किया है.

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी काफी समय से चर्चा में थी. किसी न किसी वजह से फिल्म की रिलीज डेट टलती जा रही थी. आखिरकार एक्ट्रेस की फिल्म 17 जनवरी को सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है.

इमरजेंसी की रिलीज से पहले एक्टर अनुपम खेर ने इस फिल्म के बारे में एक अहम चीज बताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

इस वीडियो में कंगना रनौत प्रोस्थेटिक मेकअप करवा रही है, ताकि वे फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह दिखाई दें.

बता दें कि फिल्म इमर्जेंसी में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभा रही हैं. इस रोल के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए उनका लुक तैयार किया गया है. प्रोस्थेटिक मेकअप करने के बाद कंगना हूबहू इंदिरा गांधी की तरह नजर आने लगती है.

इस वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा- शानदार. कंगना रनौत बनीं भारत की मोस्ट पॉवरफुल वुमन इंदिरा गांधी.

ऑस्कर विजेता प्रोस्थेटिक्स और मेकअप आर्टिस्ट डीजे मालिनोव्स्की की काबिलियत से इस अद्भुत बदलाव को देखिए, जिसे पहले ही खूब सराहा जा चुका है.

कंगना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में श्रेयस तलपडे, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन नजर आएंगे.

Share this article