Close

इसको कहते हैं जादू की झप्पी… इस शख़्स को देख अनुपम खेर गले लगाते हुए बेहद भावुक हो गए (Anupam Kher became very emotional while hugging this person)

जी हां अनुपम खेर के लिए आज का दिन बहुत ही ख़ास रहा. एक तरफ़ जहां उन्हें जूरी का स्पेशल बेस्ट एक्टर अवॉर्ड उनकी फिल्म 'विजय 69' के लिए मिला, वहीं पर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड लेते हुए काजोल भी मिलीं. जो उनकी फेवरेट भी हैं. साथ ही शाहिद कपूर से भी एक ख़ास मुलाक़ात हुई.
लेकिन हम यहां पर बात कर रहे है उस शख़्स की, जिनके साथ अनुपम खेर ने कई बेहतरीन फिल्में कीं, जैसे- सैनिक, स्पेशल 26, जान-ए-मन, टायलेट- एक प्रेम कथा, बेबी आदि. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.
आपको अधिक सस्पेंस में ना रखते हुए हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार की. मुंबई के जुहू के जे.डब्ल्यू. मैरियट में जब दोनों की मुलाक़ात हुई तो वह इस कदर गले मिले की मानो कब के बिछड़े हुए हम आज आके मिले... हो, कुछ ऐसा ही नज़ारा था. और दोनों ने इतने प्यार और मोहब्बत से एक-दूसरे को गले लगाया, हाथों में हाथ लेकर एक-दूसरे का हाल-चाल पूछा... जिसे देख वहां पर हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई.

यह भी पढ़े: मां रोज़ सुबह फोन करके पूछती है, “कैसा है तू?…” मां दुलारी की बातों से अनुपम खेर ने इमोशनल कर दिया हर किसी को… (Mother calls every morning and asks, “How are you?” Anupam Kher made everyone emotional with his mother Dulari’s words…)


जिस तरह और अंदाज़ में अनुपम जी ने अक्षय को बांहों में भरा उसे देखकर दोनों का एक-दूसरे के प्रति प्यार और बॉन्डिंग का भी पता चलता है. फैंस ने इस पर जमकर प्यार भरे कमेंट्स किए.


पिंकविला का स्टाइल जूरी का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीतने पर आभार व्यक्त करते हुए अनुपम जी ने उन दिनों को भी याद किया, जब वे मात्र ३७ रुपए लेकर मुंबई जैसे महानगर में 40 साल पहले आए थे. थिएटर के प्रति अपने प्रेम को भी व्यक्त किया. उस पर संयोग देखिए वर्ल्ड थिएटर डे भी था.
अनुपम जी की उपलब्धियों और ख़ुशियों को तस्वीरें और वीडियो के ज़रिए देखते हैं.

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः तुमको मेरी क़सम- सच्ची घटना पर आधारित प्रेरणादायी  फिल्म (Movie Review: Tumko Meri Kasam)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/