Link Copied
नागरिकता को लेकर हुए बवाल पर अक्षय कुमार के सपोर्ट में आए अनुपम खेर (Anupam Kher Backs Akshay Kumar in Citizenship Controversy)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लगातार सोशल मीडिया के लोगों के निशाने पर हैं. लोग उनकी नागरिकता (Citizenship) को लेकर सवाल उठा रहे हैं. आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने नरेंद्र मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू किया था, जिसके बाद से ही वह सोशल मीडिया पर ताक लगाए बैठे लोगों के निशाने पर आ गए. उसके बाद अक्षय कुमार ने मुंबई में वोटिंग के दौरान जब वोट (Vote) नही किया, तो इस खबर ने तूल पकड़ लिया. जिसके बाद लोग उनकी नागरिकता पर तरह-तरह की बातचीत कर रहे हैं. हालांकि इस पर खिलाड़ी कुमार ने खुद ट्वीट करके सफाई दी.
अब कई ऐसे बॉलीवुड सितारें हैं जो अक्षय कुमार की नागरिकता पर सवाल उठाने वाले लोगो को जवाब दे रहे हैं और खिलाड़ी कुमार को अपना सपोर्ट दे रहे हैं. हाल ही में अनुपम खेर ने भी ट्वीट करके अक्षय कुमार को अपना पूरा-पूरा सपोर्ट दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “डियर अक्षय अक्षय मैंने सुना है कि आप कुछ लोगो को इस बात की सफाई दे रहे हैं कि आप देश के प्रति वफादार है. आप ऐसा न करें. इन लोगों का तो काम ही है कि आप और मुझ जैसे लोगों को डिफेंसिव फील करवाए. आप अपने काम से सबको जवाब देते हो, आपको किसी को कुछ समझाने की ज़रुरत नही है.”
दरअसल अक्षय कुमार की नागरिकता कनाडा की है, जिसकी वजह से वे इंडिया में वोट नही डाल सकते. अक्षय कुमार ने सभी के सवालों पर सफाई देते हुए लिखा था कि, “मुझे समझ नही आ रहा मेरी नागरिकता को लेकर इतना नेगेटिव माहोल क्यों है. मैंने इस बात को कभी भी नही नाकारा है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है, लेकिन ये भी सच है कि मैं पिछले साथ सालों से कनाडा नही गया हूं और मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं." इन सबके बीच अक्षय कुमार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें यह अभिनेता इंडस्ट्री से रिटायरमेंट के बाद हमेशा के लिए कनाडा शिफ्ट होने की बात कहते हुए खुद का वहां का नागरिक बताते हुए कह रहे हैं,“ आपसे एक बात ज़रूर कहना चाहूंगा कि टोरंटो मेरा घर है. जब मैं इस इंडस्ट्री से रिटायर हो जाऊंगा तो यही पर सेटल हो जाऊंगा.” हम आपको बता दे कि अक्षय की नागरिकता के साथ-साथ अक्षय कुमार को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. साल 2017 में अक्की को फिल्म रुस्तम और एयरलिफ्ट में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ेंः कैंसर पीड़ित ने अजय देवगन से की ये अपील (Ajay Devgn Asked By Cancer Patient To Not Promote Tobacco Products)