छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में अनुज कपाड़िया (Anuj kapadia) का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने शो से क्विट (Quit) कर लिया है. शो छोड़ने की असली वजह क्या है? इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया है. बता दें कि गौरव खन्ना से पहले और भी कई किरदार शो से बाहर हुए हैं.
मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में एक्टर गौरव खन्ना ने तीन साल तक अधिक समय तक अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया है. लेकिन अब गौरव खन्ना ने शो को फाइनली अलविदा कह दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए गौरव खन्ना ने बताया- राजन सर ने शो में मेरे किरदार अनुज कपाड़िया की ग्रैंड री-एंट्री के बारे में सोचा था. दो महीने तक इंतजार भी किया कि चीजें फ्लोर पर आए.
लेकिन स्टोरी को देखते हुए अब और अधिक इंतजार करने का कुछ मतलब नहीं बनता.इतना ही नहीं उन्हें भी लगा कि अब मुझे कुछ और एक्सप्लोर करना चाहिए.
इसलिए अनुज कपाड़िया का चैप्टर खत्म. मैं भी इसे कोमा की तरह देखता हूं, ना कि फुल स्टॉप की तरह. अगर कहानी की डिमांड होगी तो मैं फिर से खुशी खुशी वापस आऊंगा.
गौरव ने ये भी कहा- शो के दौरान शुरू में तीन महीने के लिए अनुज की भूमिका को कैमियो के लिए प्लान किया था. बाद में मेरे किरदार को दर्शकों द्वारा पसंद किया जाने लगा और ये मेरे करियर का एक जरूरी पार्ट बन गया.
तीन साल से ज्यादा समय तक मैंने इस किरदार को निभाया है. दर्शकों का ऐसा प्यार मिलना मुश्किल है. और मैं इसके लिए अपने फैंस का जितना धन्यवाद करूं कम है.
गौरव ने ये भी क्लियर किया है कि मेरे किरदार का फैसला मेकर्स की ओर से लिया गया है. इसमें रुपाली गांगुली का कोई हाथ नहीं है.