बॉलीवुड के प्रतिभावान फिल्म मेकर्स में से एक अनुभव सिन्हा (Film Maker Anubhav Sinha) ने इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में फिल्म मेकर ने बताया कि अजय देवगन (Ajay devgn) उनसे पिछले 18 सालों से बात नहीं की. इतना ही नहीं उन्हें मैसेज करो तो वे मैसेज का रिप्लाई भी नहीं करते हैं.
अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के उन लीडिंग एक्टर्स में से एक है जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग से पिछले 3 दशकों से भी समय से ऑडियंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं. बड़े परदे पर शानदार सफलता हासिल करनेवाले अजय देवगन को इंडस्ट्री में लॉयल और स्पोर्टिव फ्रेंड्स होने के लिए सराहा जाता है. अक्षय कुमार की तरह वे भी इंडस्ट्री के अवार्ड शो, इवेंट या पार्टियों में शामिल नहीं होते हैं, लेकिन हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं.
अजय देवगन के एक पुराने दोस्त और फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू ने बताया है कि अजय देवगन ने 18 सालों से उनसे बात नहीं की है.
अनुभव सिन्हा और अजय देवगन ने साल 2007 में आई फिल्म कैश में साथ काम किया था. इस फिल्म में उनके अलावा सुनील शेट्टी, ईशा देओल, रितेश देशमुख, जायद खान सहित एक कलाकारों ने काम किया था. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अनुभव ने बाकी लोगों के साथ काम किया, बस अजय देवगन को छोड़कर.
लल्लन टॉप को दिए इंटरव्यू में अनुभव सिन्हा ने कहा कि पिछले 18 सालों में अजय ने उनसे बात तक नहीं की और उन्होंने एक्टर को मैसेज किए तो एक्टर ने उनके किसी मैसेज का जवाब दिया. फिल्म मेकर ने ये भी बताया कि उनके बीच कोई विवाद या आर्गुमेंट भी नहीं था, बल्कि फिल्म के निर्माता और फाइनेंसर के बीच कुछ मतभेद थे, लेकिन वह उनमें से नहीं थे.
अनुभव ने कहा कि अजय से करीब 18 साल तक बात न करने के बावजूद इंडस्ट्री वे उनके फेवरेट लोगों में से एक हैं. वे अजय को एक शानदार एक्टर के साथ-साथ एक पर्सन के रूप में भी पसंद करते हैं. उनको लगता है कि अजय का उनसे बात न करने का कारण अनुभव के राजनैतिक ट्वीट हो सकते है