Close

शिबानी दांडेकर द्वारा 2 सेकंड की सस्ती लोकप्रियता के आरोप का अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब, अंकिता के समर्थन में उतर आए कई टीवी स्टार्स! (Ankita Reacts To Shibani’s ‘2 Seconds Fame’ Jibe, TV Actors Extend Support To Ankita)

जब से रिया चक्रवर्ती ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार हुई हैं तभी से ग्लैमर इंडस्ट्री दो गुटों में बंट गई. कुछ रिया के समर्थन में खड़े हो गए तो कुछ सुशांत की न्याय की लड़ाई में साथ दे रहे लोगों को सपोर्ट कर रहे हैं.

इसी मामले में शिबानी दांडेकर जो रिया की दोस्त हैं रिया का समर्थन करते हुए अंकिता लोखंडे पर काफ़ी भड़क गईं और उनका काफ़ी कुछ बुरा भला कहा. शिबानी ने अंकिता की दो सेकंड की सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सब कुछ पब्लिसिटी स्टंट बताया. यही नहीं शिबानी यहीं नहीं रुकी उन्होंने अंकिता को यह भी कहा कि वो खुद अपना रिश्ता तो बचा नहीं पाईं और अब रिया पर आरोप लगकर फेम पाना चाहती हैं.

अंकिता ने इन आरोपों का करारा जवाब दिया और एक लंबी पोस्ट शेयर की. अंकिता ने कहा कि मुझे अपने टीवो एक्ट्रेस होने पर गर्व है. अंकिता ने लिखा कि मैं छोटे शहर और बेहद साधारण परिवार से हूं और मेरे पास कोई फैंसी एजुकेशन नहीं दिखावा करने के लिए. मैंने लगातार उस शो में काम किया है जो सालों तक नंबर वन टीआरपी पे रहा है. फेम तो लोगों के प्यार और सम्मान की उपज है जो फैंस से मिला है.

मुझे आज भी अर्चना के नाम से ही जाना जाता है और मुझे इस पर गर्व है. अंकिता ने कहा कि जिस शख़्स से एक दशक से अधिक समय तक रिश्ता रहा, जो मेरा दोस्त था उसको न्याय दिलाना किसी को सस्ती लोकप्रियता लगती है. मैं हमेशा उन लोगों के साथ खड़ी रहूँगी जिनसे प्यार और जिनकी परवाह करती हूं.

वहीं अंकिता के समर्थन में टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके तमाम दोस्त सामने आकर शिबानी को अपने अपने अंदाज़ में जवाब दे रहे हैं.
हिना ख़ान ने कहा जिस लड़की ने शून्य से शुरू करके खुद को स्टार बनाया उसको दो सेकंड के फेम की ज़रूरत नहीं. अंकिता तुम्हें ढेर सारा प्यार.

Hina Khan

देवोलीना ने कहा कहां से चले आते हैं ऐसे लोग, हद है ये...

Devoleena Bhattacharjee

वहीं रश्मि देसाई ने तो ओपन लेटर लिख डाला. रश्मि ने कहा कि अंकिता मेरी दोस्त हैं और उनका और सुशांत का रिश्ता ख़ास था इसीलिए अलग होने के बाद भी दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते थे. रश्मि ने कहा अंकिता तुम बड़ी स्टार हो और तुम्हें उन लोगों को कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं जो तुम्हारे लिए अहमियत नहीं रखते. तुमने उस वक़्त अपने प्यार को सपोर्ट किया था जब वो संघर्ष कर रहा था और स्टार नहीं बना था. रश्मि ने कहा कि बिना जानकारी के किसी के रिश्तों पर कमेंट करना बहुत ग़लत है.

विकास गुप्ता ने भी एक विडियो के ज़रिए कहा कि सुशांत को सपोर्ट करने के लिए मुझे धमकी तक मिल रही है लेकिन अंकिता हम तुम्हारे साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत से लेकर करन सिंह ग्रोवर तक- इन 5 टीवी एक्टर्स के शो छोड़ने के बाद रातोंरात गिर गई शो की टीआरपी! (Sushant Singh Rajput To Karan Singh Grover- 5 TV Actors Who Left The Show Midway Led To Drastic Fall In TRP!)

Share this article