छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. वो अक्सर अपनी खूबसूरत वीडियो और तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर करती हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस गाना गाती नज़र आ रही हैं. अंकिता लोखंडे लाल रंग के ड्रेस में लता मंगेशकर का गाना 'तेरे बिना जिया जाए ना' गाती हुई दिखाई दे रही हैं. लता जी के इस गाने पर अंकिता जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही हैं. लाल ड्रेस में गाना गाती अंकिता के इस वीडियो को बार-बार देखा जा हा है.
वीडियो में अंकिता लोखंडे लता मंगेशकर के गाने 'तेरे बिना जिया जाए ना' पर जो एक्सप्रेशन दे रही हैं, वो देखने लायक है. इस वीडियो में अंकिता लाल ड्रेस में कमाल की लग रही हैं और इस गाने को गाते समय उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है. फैन्स को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो पर फैन्स लाइक्स और कमेंट्स करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आप भी यहां क्लिक करके अंकिता का यह खूबसूरत वीडियो देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनीवर्सरी है, बिहार का बेटा सुशांत सिंह ऐसे बना बॉलीवुड सुपरस्टार, देखें एक्टर की अनसीन पिक्चर्स (Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: This Is How Bihar’s Boy Became A Bollywood Superstar, Unseen Pictures Of Sushant Singh)
इससे पहले अंकिता ने अपने नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसे देख फैन्स के दिल की धड़कनें तेज़ हो गईं. अंकिता की इन हॉट और खूबसूरत तस्वीरों में उनका ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा है. दरअसल, अंकिता अपने ग्लैमरस लुक को काफी कम ही शो करती हैं, इसलिए उनकी ये तस्वीरें फैन्स के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं हैं.
अंकिता इन तस्वीरों में डेनिम की मिनी स्कर्ट में और ब्लैक टॉप में अपना स्टनिंग लुक फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. स्कर्ट के फ्रंट में मटैलिक बटन्स लगे हुए हैं और उन्होंने वेस्ट पर लेदर बेल्ट लगाया है. अंकिता ने जो टॉप पहना है उसमें फ्रंट पर थ्रेड वर्क किया गया है, जो अंकिता के लुक को और भी स्टाइलिश बना रहा है.
इसके अलावा अंकिता ने बेबी पिंक शॉर्ट ड्रेस में भी अपनी कुछ हॉट तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कीं, जिनमें उनका लुक लाजवाब लग रहा है. अंकिता की इन तस्वीरों से फैन्स का नज़रे हटा पाना बेहद मुश्किल है. लेस वर्क वाली इस ड्रेस के फ्रंट में डीप वी कट नेकलाइन रखी गई, जो उनके लुक को बोल्ड बना रही हैं.
बेशक अंकिता लोखंडे एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ फिट फिगर की भी मालकिन हैं. अंकिता अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करने से हिचकिचाती भी नहीं है. अंकिता अपनी फिटनेस को मेंटेंन रखने के लिए काफी मेहनत भी करती हैं. अंकिता खुद को फिट रखने के लिए घंटों एक्सरसाइज़ करने के अलावा अपने डायट का भी खास तौर पर ख्याल रखती हैं. यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी कि सबसे घमंडी, झगड़ालू और बदतमीज़ एक्ट्रेसेस, कुछ को तो उनके नख़रों के चलते काम तक मिलना बंद हो गया! (Most Arrogant and Ill Mannered Television Actresses)
गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे ने ज़ी टीवी के हिट शो 'पवित्र रिश्ता' से अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में अर्चना का किरदार निभाकर अंकिता ने घर-घर में लोकप्रियता हासिल की. इस शो में अंकिता के साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. छोटे पर्दे के अलावा अंकिता ने कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके साथ ही उन्हें टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'बागी 3' में देखा जा चुका है.