Close

करीबी दोस्त ने किया मजाक तो गुस्से से तमतमा गईं अंकिता लोखंडे, रिएक्शन देख फैन्स बोले- ‘बहुत ज्यादा ही ओवरएक्टिंग करती है…’ (Ankita Lokhande Got Furious When Close Friend Made Tease Her, Seeing Her Reaction Fans Said – ‘She overacts too much…’)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. शादी के बाद वो अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ अक्सर कई मौकों पर स्पॉट की जाती हैं, लेकिन वो कुछ न कुछ ऐसा कर देती हैं, जिसके चलते उनकी चर्चा होने लगती है. अब अंकिता लोखंडे का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो अपने करीबी दोस्त पर गुस्सा करती हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल, जब उनका करीबी दोस्त मजाकिया अंदाज में उनके साथ शरारत कर देता है तो एक्ट्रेस भड़क जाती हैं और वो कुछ ऐसा रिएक्शन देती हैं, जिसे देख फैन्स कह रहे हैं कि यह बहुत ही ज्यादा ओवरएक्टिंग करती है.

आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे के पति और 'बिग बॉस 17' के कंटेस्टेंट रहे विक्की जैन 1 अगस्त को 38 साल के हो गए. पति के बर्थडे के इस खास मौके पर अंकिता ने अपने पति के नाम एक स्वीट बर्थडे नोट लिखते हुए वीडियो शेयर किया था. बर्थडे के करीब तीन दिन बाद कपल ने दोस्तों के लिए जुहू के एक रेस्टोरेंट में ग्रैंड बर्थडे पार्टी होस्ट की, जिसमें उनके करीबी और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई दोस्त शामिल हुए. यह भी पढ़ें: ‘इसका छपरीपना बढ़ता जा रहा है…’ सिंदूर के साथ अंकिता लोखंडे ने की ऐसी हरकत कि बौखला गए लोग, जमकर लगाई एक्ट्रेस की क्लास (Ankita Lokhande Did Such a Thing With Sindoor That People Get Angry, They Fiercely Criticized Actress)

इसी ग्रैंड बर्थडे पार्टी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे गुस्से से तमतमाती हुई नजर आ रही हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि विक्की और अंकिता की फिर से किसी बात को लेकर लड़ाई हुई हो. पपाराजी वायरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंकिता काफी गुस्से में नजर आ रही हैं.

वीडियो में अंकिता को हुडी वाले शिमरी ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है, जबकि विक्की प्रिंटेड कैजुअल शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो में उनके करीबी दोस्त और फिल्म मेकर संदीप सिंह एक्ट्रेस की हुड़ी को मजाकिया अंदाज में छेड़ते हैं. उनकी इस हरकत से अंकिता भड़क उठती हैं, जबकि विक्की जैन खिलखिलाकर हंसने लगते हैं. इसके बाद अंकिता अपने गुस्से को शांत करते हुए दोनों के साथ कैमरे के लिए पोज देती हैं.

वायरल भयानी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- 'हाल ही में विक्की जैन के जन्मदिन के मौके पर एक फैन उनके और उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे के पास आईं और बोलीं कि वह उन्हें रोजाना बिग बॉस में देखकर थक गई हैं. जिस पर, हमेशा सक्रिय रहने वाले विक्की जैन ने उनकी प्यारी तारीफ स्वीकार की और फैन को अपने और अंकिता के साथ एक सेल्फी लेने दी.'

बता दें कि वीडियो में अंकिता के बिहेवियर को देखकर एक बार फिर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. कोई उन्हें ओवरएक्टिंग करने वाली बता रहा है तो कोई उन्हें ड्रामेबाज कह रहा है, जबकि कुछ लोग विक्की को सपोर्ट करते हुए अंकिता को गलत बता रहे हैं. यह भी पढ़ें: ‘हम साथ रहते ही नहीं हैं…’ आखिर अंकिता लोखंडे ने क्यों कही ये बात, क्या सच में विक्की जैन ने छोड़ दिया है साथ (‘We Don’t Even Live Together…’ Why Did Ankita Lokhande Say This? Has Vicky Jain Really Left Her?)

गौरतलब है कि विक्की जैन की इस ग्रैंड बर्थडे पार्टी में टीवी के कई जाने माने सितारे शामिल हुए. इस पार्टी में रश्मि देसाई, अर्जुन बिजलानी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, अमृता खानविलकर, राहुल वैद्य और अली गोनी जैसे कई सितारों ने शिरकत की और इस पार्टी को एन्जॉय करते नजर आए.

Share this article