बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई लव बर्ड्स की शादी की खबरें लगातार सुनने को मिल रही हैं. कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, राजकुमार राव-पत्रलेखा की शादी की खबरें जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रही हैं तो वहीं टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी की खबरों के चलते चर्चा में हैं. खबरों की मानें तो टीवी सीरियल्स से लेकर बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक्टिंग से अपनी खास पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने वाली हैं. विक्की जैन के साथ शादी की खबरों के बीच अंकिता लोखंडे को खास गिफ्ट मिला है और होने वाली दुल्हनिया ने तोहफे के झलक अपने फैन्स को दिखाई है.
बता दें कि विक्की जैन से पहले अंकिता लोखंडे काफी समय तक दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी, लेकिन साल 2016 में कपल का ब्रेकअप हो गया, जिसके बाद दोनों की राहें एक-दूसरे से जुदा हो गईं. सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता की जिंदगी में विक्की जैन आए, तब से दोनों रिलेशनशिप में हैं और अब शादी करने जा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकिता और विक्की अगले महीने शादी करने वाले हैं, लेकिन अपनी शादी की खबरों पर अभी तक कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे की शादी की डेट हुई फाइनल, बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ दिसंबर में लेंगी सात फेरे(Ankita Lokhande Wedding Date Out: Actress To Tie The Knot To Beau Vicky Jain In December)
बात करें होने वाली दुल्हनिया के खास तोहफे की तो अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इसकी एक झलक फैन्स के साथ शेयर की है. अंकिता ने तीन जोड़ी सैंडल्स की फोटोज़ शेयर की हैं, जो उन्हें बतौर गिफ्ट मिली है. इन सैंडल्स में से एक स्लाइडर्स की जोड़ी थी, जिस पर होने वाली दुल्हन लिखा है और इनमें से एक बॉक्स पर हैप्पी ब्राइड लिखा हुआ नज़र आ रहा है. अंकिता ने अपने तोहफे की फोटोज़ को बिना किसी कैप्शन के शेयर किया है, लेकिन अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने ब्रांड को टैग करते हुए हाथ जोड़ने वाली इमोजी ज़रूर शेयर की है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंकिता लोखंडे तीन साल से भी ज्यादा समय से विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं. इससे पहले 21 सितंबर 2021 को अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी, जिसमें कपल एक-दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहा है. तस्वीर में अंकिता बेबी पिंक कलर की ट्रेडिशनल साड़ी में नज़र आ रही हैं तो वहीं विक्की जैन पायजामा के साथ पेस्टल पिंक कुर्ता में दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में ई-टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी 12 से 14 दिसंबर को हो सकती है. दोनों की शादी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, कपल की शादी की तैयारियां जोरों पर है और उनके दोस्तों व रिश्तेदारों को शादी के लिए इनवाइट भेजा जा चुका है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग के बजाय मुंबई में ही सात फेरे लेंगे. शादी के बंधन में बंधने के लिए इस कपल ने मायानगरी मुंबई को ही चुना है और वो मुंबई के ही किसी 5 स्टार होटल में शादी करने वाले हैं. यह भी पढ़ें: गुलाबी लहंगे में अंकिता लोखंडे लगीं इतनी प्यारी कि फैंस बोले- गुलाबी परी… तुम पे हम तो मरे जा रहे हैं, मिटने की ज़िद किए जा रहे हैं… (Desi Avatar: Ankita Lokhande Looks Drop Dead Gorgeous In Baby Pink Lehenga, People Saying- Angel Wearing Pink)
अंकिता लोखंडे के करियर की बात करें तो वो टीवी के हिट सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में अर्चना के किरदार के लिए घर-घर में जानी जाती हैं. ‘पवित्र रिश्ता’ के पहले सीज़न में जहां अंकिता के साथ सुशांत सिंह राजपूत मानव के किरदार में नज़र आए थे तो वहीं सीरियल के दूसरे सीज़न में मानव की भूमिका शहीर शेख ने निभाई है. अंकिता को ‘एक थी नायिका’, ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ जैसे कई सीरियल्स में भी देखा जा चुका है. टीवी के अलावा एक्ट्रेस ने ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था और आखिरी बार अंकिता को फिल्म ‘बागी 3’ में देखा गया था.