Close

अंकिता लोखंडे ने डांस का वीडियो और लाल सूट में तस्वीरें शेयर कर दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब, लोगों ने कहा ये पागल हो गई! (Ankita Lokhande Gives It Back To Trollers, Says- In The End People Will Judge You Anyway)

अंकिता इन दोनों सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और वो अपनी प्यारी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं जो लोगों को पसंद भी आती हैं लेकिन लोग हैं कि उन्हें ट्रोल करने से बाज़ नहीं आते और सुशांत से जोड़कर ही देखते हैं, कमेंट्स करते हैं. हाल ही में अंकिता ने एक डांस का वीडियो शेयर किया था, जिसे लोगों ने काफ़ी पसंद किया लेकिन कुछ लोग उल्टे सीधे कमेंट्स भी करने लगे. अंकिता ने संवार लूं गाने पर वीडियो शेयर किया था जिसे देख लोग कहने लगे ये पब्लिसिटी के लिए है, कुछ ने कहा ये पागल हो गई.

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

यह वीडियो था जिसपे अंकिता ने झूम के डांस किया था.

https://www.instagram.com/p/CGjit1NhFjm/?igshid=6hnglhehdsqj
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

इसके बाद अंकिता ने रेड सूट में पिक्स शेयर की और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया. अंकिता ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा कि जो भी हो आख़िर में लोग तो आपको जज करेंगे ही

Ankita Lokhande

आगे अंकिता ने लिखा कि इसलिए दूसरों को इमप्रेस करने के लिए नहीं बल्कि खुद को इमप्रेस करने के लिए जीएं! अंकिता की यह पोस्ट काफ़ी वायरल हो रही है, कोई उन्हें लाल परी कह रहा है तो कोई हॉट!

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

लोग काफ़ी सकारात्मक कमेंट्स भी कर रहे हैं इस पोस्ट पर और कह रहे हैं कि आपको भी खुल के जीने का पूरा हक़ है, उनके कैप्शन को भी लोग एकदम सही बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर्स के फनी हेयर स्टाइल्स, जिन्हें रियल लाइफ में कोई कॉपी नहीं करना चाहेगा! (Weird And Horrible Hairstyles Of Bollywood Actors)

Share this article