Close

‘ये हैं मोहब्बतें’ की शगुन ने याद किया अपना First Kiss (Anita Hassanandani Shares Memory Of Her First Kiss)

टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' ( Yeh Hai Mohobbatein ) की शगुन यानी अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani ) सोशल मीडिया पर बहुत एेक्टिव हैं. वे अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पिक्स शेयर करती रहती हैं. हाल ही में  उन्होंने अपने पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें वे अपने फर्स्ट Kiss के बारे में बता रही हैं. फोटो के साथ अनिता ने लिखा है- “This day that year our first kiss! #8yearsofromance Love you baby @rohitreddygoa. Anita Hassanandani, Shares Memory, Her First Kiss Anita Hassanandani, Shares Memory, Her First Kiss Anita Hassanandani, Shares Memory, Her First Kiss Anita Hassanandani, Shares Memory, Her First Kiss बता दें कि दोनों की मुलाकात करीब 8 साल पहले हुई थी. अनिता और रोहित एक ही जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे. अनिता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं. दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया.  कुछ ही टाइम बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अनिता ने 14 अक्टूबर 2013 को तेलुगु ब्वॉयफ्रेंड रोहित रेड्डी से शादी कर ली.  रोहित बिजनेसमैन हैं उनका व्यापार गोवा में फैला हुआ है. बता दें कि अनिता ने ब्वॉयफ्रेंड एजाज खान को छोड़ रोहित से शादी की थी. ये भी पढ़ेंः बिग बॉस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की हुई सगाई, देखें पिक्स [amazon_link asins='B078MHSVYQ,B078M33TFP,B077G319MH,B06WVBMX5Y' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='56211ec6-00e2-11e8-8698-05251901f1dc']

Share this article