'भाभी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी (Bhabhi Ji Ghar Par Hain actor Shubhangi Atre) शुभांगी अत्रे के एक्स पति पीयूष पूरे (Piyush Poorey) का 19 अप्रैल 2025 को निधन (Shubhangi Atre's ex-husband dies) हो गया है. पीयूष पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें डायबिटीज था और वो लिवर की तकलीफ से जूझ रहे थे. उन्हें लिवर सिरोसिस हो गया था. कुछ दिनों पहले ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया. कपल का ढाई महीने पहले ही तलाक हुआ था.

एक्स पति के निधन की खबर से शुभांगी अंदर से बेहद टूट चुकी हैं. उन्होंने मीडिया से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की थी. हसबैंड की मौत के अगले दिन ही उन्होंने 'भाबी जी घर पर हैं' कि शूटिंग रेज्यूम कर ली थी, जिसके बाद उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है. लोग उनके तलाक पर तरह तरह का कॉमेंट कर रहे हैं. यूज़र्स ये भी कह रहे हैं कि सक्सेस मिलते ही शुभांगी ने पति को छोड़ दिया. शुभांगी इन सबसे बेहद दुखी हैं और अब एक्स पति के निधन के 6 दिन बाद उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.

शुभांगी अत्रे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पीयूष संग अपने तलाक और रिश्ते के बारे में खुलकर बात (Shubhangi Atre opens up on her divorce) की. उन्होंने कहा, "लोग पूरी कहानी जाने बिना ही जज करने लगते हैं. लोगों को लगता है कि मैंने सक्सेस के बाद पीयूष को छोड़ा. लेकिन ये सच नहीं है. ये पहले ही डिसाइड हो गया था कि हम अलग हो जाएंगे. हालांकि हम दोनों ने ही अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सब कुछ ठीक नहीं हो पाया. पीयूष को लत ने उसको पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था. उसे रिहैब भेजने के बावजूद कुछ नहीं हुआ, इस दौरान दोनों की फैमिली ने भी हेल्प करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन फाइनली कोई रिजल्ट नहीं आया."

शुभांगी और पियूष ने 2003 में शादी की थी. दोनों करीब 22 साल साथ रहे. दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आशी है. शुभांगी ने कहा, "मैंने तलाक का फैसला रातोंरात नहीं लिया था. 2018-2019 से ही हमारे बीच साल अनबन शुरू हो गई थी. फाइनली 2025 में हमारा डिवोर्स हो गया. मेरे लिए मेरी बेटी आशी सबसे ज़रूरी है. उसके लिए ही मैंने पीयूष से अलग होने का फैसला लिया था. हालांकि तलाक के बाद भी पीयूष और मैं एक-दूसरे के कांटेक्ट में थे."

बता दें कि इसी साल 5 फरवरी को शुभांगी और पीयूष का तलाक हो गया था और तलाक के ढाई महीने बाद ही पीयूष का निधन हो गया. पीयूष मार्केटिंग प्रोफेशनल थे.
