Close

स्वयंवर करके अपना घर बसाना चाहती हैं अनन्या पांडे, दूल्हों की लिस्ट में शामिल हैं इन एक्टर्स के नाम (Ananya Pandey wants to Do Swayamvar, Names of These Actors are Included in the List of Grooms)

बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेसेस में शुमार अनन्या पांडे एक स्टार किड हैं जो फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता चंकी पांडे इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं, जो फिल्मों में अब भी एक्टिव हैं. महज 24 साल की उम्र में अनन्या ने इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है और वो लाखों-करोड़ों युवा दिलों पर राज कर रही हैं. फैन्स के बीच अनन्या की पॉपुलैरिटी देखते ही बनती है. वैसे तो अनन्या का नाम भी कार्तिक आर्यन और ईशान खट्टर जैसे एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन एक्ट्रेस की मानें तो वो स्वयंवर करके अपना घर बसाना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने बकायदा कई एक्टर्स के नाम भी बताए हैं, जो उनके दूल्हों की लिस्ट में शामिल हैं. आइए जानते हैं. 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोज़िट टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया जैसे कलाकार नज़र आए थे. इस फिल्म के बाद अनन्या कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. यह भी पढ़ें: तो इसलिए एक बार अनन्या पांडे ने खुद को कर लिया था बाथरूम में बंद, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप (So That’s Why Once Ananya Pandey Locked Herself in Bathroom, You Will Laugh Knowing The Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनके अपोज़िट साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा नज़र आए थे. फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री तो हर किसी को पसंद आई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनन्या पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि वो स्वयंवर करके अपना घर बसाना चाहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने उन एक्टर्स के नाम भी बताए थे, जिनके साथ वो स्वयंवर करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन के साथ स्वयंवर करना चाहेंगी. इसके अलावा उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर का नाम भी लिया था, जिन्हें वो अपने स्वयंवर में देखना चाहती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अनन्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम कार्तिक आर्यन के साथ भी जुड़ चुका है. दरअसल, दोनों की जोड़ी को फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ में देखा गया था. फिल्म के बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरों ने ज़ोर पकड़ लिया था. यहां तक कि कई मौकों पर दोनों को साथ भी देखा गया, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ नहीं कहा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके अलावा ईशान खट्टर और अनन्या पांडे के रिलेशनशिप की खबरों ने भी एक वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थी. बताया जाता है कि फिल्म 'खाली पीली' की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. दोनों के बीच प्यार हुआ और करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे की मां ने घर में बना रखा है ये सख्त रूल, हर किसी को करना पड़ता है फॉलो (Ananya Pandey’s Mother Has Made This Strict Rule At Home, Everyone Has To Follow)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर वो काम कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'खो गए हम कहां' में मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी, जबकि 'ड्रीम गर्ल 2' में अनन्या एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल में नज़र आएंगी.

Share this article