Close

अनन्या ने शेयर किया पहली बार पीरियड आने का एक्सपीरियंस, बताया स्कूल में आ गया था पहली बार पीरियड, डर  के मारे हो गया था बुरा हाल (Ananya Pandey Opens Up About Her First Period Experience, admits being scared when she got her 1st period)

चंकी पांडे (Chunky Pandey) की लाडली अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है और कामयाबी की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही हैं. वो अक्सर प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. अपने एक्टिंग, फैशन सेंस और खूबसूरती के लिए जानी जानेवाली अनन्या कई बार अहम मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखती हैं. हाल ही में उन्होंने पीरियड पर खुलकर (Ananya Pandey talks about periods) बात की और बताया कि पहली बार पीरियड आने पर वो किस तरह डर गई थीं और कैसे उनकी मां और दादी ने उन्हें संभाला.

अनन्या हाल ही में एक न्यूज चैनल से बात कर रही थीं, इस दौरान उन्होंने पीरियड पर खुलकर बात करने और इसे लेकर जागरूकता लाने पर जोर दिया. अनन्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "करियर की शुरुआत में मेरी एक फ्रेंड ने एक बार मुझसे पूछा था कि क्या मैं पीरियड्स के दौरान भी शूट करती हूं. इस पर उन्होंने बताया कि पीरियड के टाइम भी शूटिंग तो करनी ही पड़ती है. हालांकि ऐसे में शूट करना काफी चैलेंजिंग होता है. कई बार तो आउटडोर शूट में नजदीक कोई वॉशरूम भी नहीं होता." 

अनन्या ने आगे कहा, "इस सिचुएशन से बचने के लिए बेहतर यही है कि पीरियड पर बात करने को लेकर शर्म न करें. इस बारे में खुलकर बात करें. अपने डायरेक्टर या क्रू मेंबर को बताएं कि आपको एक क्लीन वॉशरूम की जरूरत है. आप अपनी प्रॉब्लम बताएंगे, तो सोल्यूशन जरूर मिलेगा."

अनन्या ने अपने पहले पीरियड का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया, "जब मुझे पहली बार पीरियड आए थे तब मैं स्कूल में थी. मैं बहुत डर गई थी, मेरी समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं. मुझे लगा मेरे बॉडी में कुछ प्रॉब्लम हो गई है. तब स्कूल में पीरियड पर बात नहीं होती थी. जब मैं घर गई और मां व दादी को इस बारे में बताया तो उन्होंने मुझे गिफ्ट दिए और कहा कि ये तो सेलिब्रेशन का टाइम है."

Share this article