अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के 26वें बर्थडे पर उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड वॉकर ब्लैंको (Rumoured Boyfriend Walker Blanco) ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश (Birthday Wish) करते हुए 'आई लव यू' कहा है. बता दें कि अनन्या और वॉकर के डेटिंग की खबरें पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर उड़ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज 30 अक्टूबर को अपना 26वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है. एक्ट्रेस के बर्थडे के स्पेशल अवसर पर उनके कथित बॉयफ्रेंड फॉर्मर मॉडल वॉकर ब्लैंको ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्वीटेस्ट नोट लिखकर बर्थडे विश किया है.
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ महीनों की रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि 'कॉल मी बे' एक्टर अनन्या पांडे फॉर्मर मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही है.
फॉर्मर मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही है.वॉकर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अनन्या पांडे की एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये डिनर डेट की फोटो हो.
फोटो में अनन्या ग्रे कलर की ड्रेस पहने हुए कैमरे की तरफ मुस्कुराती हुई पोज दे रही है. कैप्शन में वॉकर ने लिखा है - हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल. आप बहुत स्पेशल हो. आई लव यू अन्नी ( साथ में रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी भी बनाए हैं).
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको पहली बार जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में एक साथ स्पॉट हुए थे. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार- शादी में अनन्या ने वॉकर का परिचय 'पार्टनर' के रूप में कराया था. क्योंकि वो तब भी अनन्या को डेट कर रहे थे