स्पेन में एक साथ वेकेशन बिताने के बाद अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर वापस मुंबई लौट आएं हैं. हाल ही में एक बार फिर रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे मुंबई की बारिश में एक साथ नज़र आए. मुंबई की बारिश में कार में बैठ कर ड्राइव पर निकले रूमर्ड लवबर्ड की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/07/3-14.jpg)
वायरल हुई फोटोज में से एक तस्वीर में अनन्या ने अपना हाथ अपने चेहरे पर रखा हुआ है और वे अपना चेहरा छिपाती हुई आदित्य रॉय कपूर से बातें कर रही है और मुस्कुरा रही है. कार ड्राइव करते हुए आदित्य भी अनन्या की बातें सुनकर स्माइल कर रहे हैं. तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है अनन्या की चेहरा छिपाने की हरकत को देखकर आदित्य हंस रहे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/07/4-9.jpg)
ड्राइव पर निकले लवबर्ड में से अनन्या ने पिंक कलर के आउटफिट में और आदित्य वाइट टी शर्ट-पैंट में नज़र आ रहे हैं. लवबर्ड की इन फोटोज़ में यूजर्स पर खूब कमेंट कर रहे हैं. अनेक फैंस ने लिखा है कि आदि और अनन्या साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं. और हम उनके लिए खुश हैं. एक फैन ने लिखा है कि पिंक कलर में बहुत प्यारी लग रही है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/07/5-9.jpg)
इस से पहले अनन्या पांडे ने इबिज़ा ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. ये तस्वीरें उनके फैंस को बहुत पसंद आईं.