बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की लाड़ली अनन्या पांडे भले ही एक स्टार किड हैं, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और उनकी एक्टिंग की दर्शकों ने खूब सराहना भी की है. कुछ समय पहले रिलीज़ हुई शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' में अनन्या पांडे का एक नया अवतार दर्शकों को देखने को मिला है. अनन्या एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी अनन्या सुर्खियां बटोर चुकी हैं. हालांकि दोनों को लेकर यह खबर भी आई कि ईशान और अनन्या का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अनन्या से जब पूछा गया था कि वो किस तरह के लड़कों को पसंद करती हैं या फिर वो किस तरह का लवर चाहती हैं? तो इस सवाल का बड़ी ही सहजता से अनन्या ने जवाब दिया. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस न बनतीं तो जर्नलिस्ट होतीं रश्मिका मंदाना, जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं ‘पुष्पा’ की हीरोइन (Rashmika Mandanna Would Have Been a Journalist if She Had Not Become an Actress, Know Her Qualification)
इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने बताया था कि उन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जैसे लड़के पसंद हैं और लवर भी वो शाहरुख खान जैसा ही चाहती हैं. उन्हें शाहरुख खान की तरह प्यार करने और आंखों में आंखें डालकर देखने वाला इंसान पसंद है. अनन्या की मानें तो वो शाहरुख खान की सबसे बड़ी फैन हैं और वो उन्हीं की फिल्में देखकर बड़ी भी हुई हैं. वहीं अनन्या का मानना है कि किसी के रिलेशनशिप को जज करना गलत है.
अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर 21.1 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं. अनन्या अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं, जबकि फैन्स भी उनसे जुड़ी हर अपडेट्स जानने को बेताब रहते हैं. यह भी पढ़ें: साकार हुआ ‘दंगल’ गर्ल सान्या मल्होत्रा का यह सपना, बहुत कम समय में कर दिखाया ये कारनामा (This Dream of ‘Dangal’ Girl Sanya Malhotra has Come True, She has Done This Thing in a Very Short Time)
अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'लाइगर' में एक्टर विजय देवराकोंडा के साथ नज़र आएंगी. इससे पहले एक्ट्रेस को 'गहराइयां', 'खाली-पीली', 'पति-पत्नी और वो' के अलावा 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में देखा जा चुका है. इन फिल्मों में अनन्या के अभिनय की खूब सराहना की गई.