देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) इन दिनों अपनी प्रेमिका राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ ग्रैंड एंगेजमेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant's engagement) सेरेमनी की वजह से न्यूज़ में बने हुए हैं. हाल ही में मुंबई स्थित घर एंटीलिया में उन्होंने राधिका मर्चेंट संग सगाई की है, जिसमें बॉलीवुड और सभी क्षेत्र के कई सेलेब्स शामिल हुई.
सगाई की तस्वीरें और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं तो वहीं एक और बात से इस वक्त अनंत अंबानी सोशल मीडिया पर चर्चित हो गए हैं और वो है उनका बढ़ा वजन (Anant Ambani's weight gain). सबके मन में यही सवाल था कि कुछ साल पहले अपने ज़बरदस्त वेट लॉस ट्रांसफार्मेशन (Anant Ambani's weight loss transformation) से सबका होश उड़ा देनेवाले अनंत का वज़न फिर से कैसे बढ़ गया.
दरअसल अनंत अम्बानी अस्थमा से पीड़ित हैं आज अस्थमा के ट्रीटमेंट के लिए उन्हें स्टेरोइड (steroids) लेना पड़ता है. इस बात का खुलासा खुद उनकी मां नीता अम्बानी (Neeta Ambani) ने किया था और बताया था कि स्टेरॉयड की वजह से अनंत को वेट लॉस के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. "अनंत अस्थमा से जूझ रहे थे, जिसके ट्रीटमेंट के लिए हमें उन्हें बहुत सारे स्टेरॉयड पर रखना पड़ा. और फिर वो ओबेसिटी के शिकार हो गये. स्टेरॉयड की वजह से अनंत का वजन बढ़ता ही गया." रिपोर्ट्स की मानें तो पहले अनंत का वजन करीब 208 किलो हुआ करता था.
नीता अंबानी ने बताया था कि अनंत अभी भी ओबेसिटी से लड़ रहे हैं. बहुत से बच्चे हैं जो हेल्थ प्रॉब्लम या दूसरी वजहों से ओबेसिटी के शिकार हो जाते हैं. लेकिन उनकी माओं को ये सच स्वीकार करने में शर्म आती है. लेकिन मुझे लगता है कि आपको ऐसे बच्चों की माओं ही अपने बच्चों को वजन कम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए."
मां नीता अम्बानी की प्रेरणा से ही अनंत ने वेट लॉस जर्नी की शुरुआत की और 2016 में अनंत के वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत ने 18 महीने से भी कम समय में 108 किलो वजन कम किया था. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर तब हर कोई दंग रह गया था.
हालांकि इसके लिए अनंत ने काफी मेहनत भी की. वो रोज़ाना 5-6 घंटे एक्सरसाइज करते थे. जिसमें 21 किमी वॉक के साथ ही योगा, वेट ट्रेनिंग, कार्डियो जैसी कई एक्सरसाइजेज शामिल थे. इसके अलावा उन्होंने स्ट्रिक्ट डायट रूटीन भी फॉलो किया. अपनी वेट लॉस जर्नी के दौरान वो जीरो शुगर, हाई प्रोटीन और लो कार्ब डायट लेते थे. इसके ज़बरदस्त रिजल्ट भी सामने आए और वो फिट हो गए.
लेकिन 2020 में जब अनंत राधिका मर्चेंट के बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखे तो उनका वज़न फिर से बढ़ा हुआ था. इसके बाद जब ईशा अम्बानी को उनके ट्विन बच्चों के साथ जब वेलकम किया गया तब भी लोगों की नज़र उनके बढ़े हुए वेट पर गई और इसके बाद एंगेजमेंट में उन्हें देखकर सब हैरान रह गए. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि इतने फिट हो चुके अनंत का वज़न फिर से इतना कैसे बढ़ गया. हो सकता है इस बार भी इसका कारण उनकी हेल्थ प्रॉब्लम्स और मेडिकेशन ही हो.