बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन जो अंतिम बार रजनीकांत व अक्षय कुमार के साथ 2.0 फिल्म में नज़र आई थी, ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे और पति के साथ की पिक्चर शेयर करते हुए एमी ने बेटे का नाम भी बताया. एमी ने अपने बेटे का नाम एंड्रेयाज रखा है. पिक्चर में एमी अपने बेटे को ब्रेस्टफीड कराती दिख रही हैं और उनके मंगेदर उन्हें किस कर रहे हैं, पिक को कैप्शन देते हुए लिखा, हमारा एंजल, एंड्रेयाज वेलकम टु द वर्ल्ड.
वैसे आपको बता दें कि एमी ने पहले ही एक सेरेमनी के माध्यम से फैन्स को बता दिया था कि उन्हें बेटा होना वाला है. एमी ने सेरेमनी का थीम ब्लू रखा था, जिससे साफ समझ में आ गया था कि एमी बेटे को जन्म देनेवाली हैं. एमी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं, इसलिए उनके फैन्स को उनके बेटे की खूब पिक्स देखने को मिलती रहेंगी.
आपको बता दें कि 2019 के पहले दिन बॉलीवुड अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानायिरोटौ से सगाई की थी. एमी ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की हायमंड रिंग दिखाते हुए फोटो भी शेयर किया था. दोनों ने एक-दूसरे को लगभग 3 साल तक डेट किया. एमी और जॉर्ज की मुलाकात लंदन में 2015 में हुई थी. आपको बता दें कि जॉर्ज एक करोड़पति बिजनेसमैन है. खबरों की मानें तो जॉर्ज पानायियोटौ की गिनती ब्रिटेन के अमीर लोगों में होती है. लंदन में उनके हिल्टन, पार्क प्लाटा और डबल ट्री जैसे कई आलिशान होटल हैं.
Link Copied