Close

स्विट्ज़रलैंड की बर्फीली वादियों के बीच घुटनों के बल बैठकर एमी जैक्सन को बॉयफ्रेंड ने पहनाई डायमंड रिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की एंगेजमेंट की ड्रीमी पिक्चर्स… (Amy Jackson Announces Engagement With Boyfriend And Gossip Girl Star Ed Westwick, Shares Romantic Pictures)

एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपने बॉयफ्रेंड एक्टर एड वेस्टविक के साथ सगाई कर ली है और सोशल मीडिया पर अपनी इस अनोखी एंगेजमेंट कि ड्रीमी पिक्चर्स शेयर की है. एमी पिछले दो सालों से हॉलीवुड एक्टर एड वेस्टविक को डेट कर रही थीं और अब स्विट्ज़रलैंड की हसीन बर्फीली वादियों में इन दोनों ने सगाई कर ली.

एमी ने कुछ रोमांटिक पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें देखा जा सकता है कि एड उनको घुटनों के बल बैठकर डायमंड रिंग पहनाकर उनको प्रपोज़ कर रहे हैं और एक्ट्रेस ने भी बिना देर किए हां कह दी. आगे एक्ट्रेस ने कुछ रोमांटिक पिक्चर्स शेयर की हैं. एमी ने वाइट आउटफ़िट पहना है और एड ने ग्रीन. दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.

इससे पहले भी एमी ने बिज़नेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ से सगाई की थी और दोनों का एक बेटा भी है- एंड्रियास. दोनों साल 2020 में शादी भी करनेवाले थे लेकिन इनका ब्रेकअप हो गया, पर अब एमी आगे बढ़ चुकी हैं.

एड को सीरीज़ गॉसिप गर्ल से फेम मिला था, वहीं एमी साउथ के अलावा कई हिन्दी फ़िल्में कर चुकी हैं, जैसे- एक दीवाना था, 2.0, सिंग इस ब्लिंग आदि. एमी एक्शन थ्रिलर क्रैक में भी दिखेंगी.

एमी को उनकी सगाई के लिए कई सेलेब्स और फैन्स बधाई दे रहे हैं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/