Link Copied
शादी से पहले प्रेग्नेंट हुईं एमी जैक्सन, शेयर की बेबी बम्प के साथ पिक (Amy Jackson Announced Her Pregnancy)
हाल ही में रजीनकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकीं एमी जैक्सन (Amy Jackson) एक ख़ास वजह से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, एमी जैक्सन शादी से पहले मां बनने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद एमी ने किया है. एमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर ये गुड न्यूज अपने फैंस को दी..
इस तस्वीर में एमी अपने मंगेतर जॉर्ज के साथ नजर आ रही हैं. एमी का बेबी बंप दिख रहा है. वहीं जॉर्ज एमी के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एमी ने एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है. इस तस्वीर को उन्होंने कल यानी 31 मार्च को शेयर किया. आपको बता दें कि कल यूके में मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया.
इसलिए एमी ने यह गुड न्यूज देने के लिए कल का दिन चुना. उन्होंने लिखा, 'मैं यह खबर छत पर खड़ी होकर चिल्लाकर बताना चाहती थी, लेकिन यह खबर शेयर करने के लिए आज के दिन से परफेक्ट और कोई दिन नहीं हो सकता. मैं तुमसे इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. अब मैं तुम्हें हमारे बच्चे से मिलाने से रोक नहीं सकती.' एमी के फैंस इस खबर को सुनकर हैरान हैं. एमी ने पिछले साल जनवरी में बताया था कि उन्होंने जॉर्ज के साथ सगाई कर ली है. दोनों लिव इन पार्टनर हैं. खबरों की मानें तो ये कपल साल 2020 में डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा. इस कपल ने शादी के लिए ग्रीस को चुना है.
ये भी पढ़ेंः मालदीव्स में गर्ल्स गैंग के साथ बैचलरेट पार्टी मना रही हैं मलाइका अरोड़ा? (Malaika Arora On Bachelorette Party With Girls Gang In Maldives?)