Close

फुटपाथ पर एक्सरसाइज़ करती दिखीं नव्या नवेली नंदा, वायरल हुआ वीडियो (Amitabh Bachchan’s granddaughter Navya Naveli sets up fitness goals as she exercises on New York sidewalk)

अमिताभ बच्चन की नातिन (Amitabh Bachchan’s Granddaughter) और श्वेता नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने भले ही यह साफ़ कर दिया है कि वे बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहतीं, लेकिन इससे उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. नव्या नवेली नंदा का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे न्यूयॉर्क के फुटपाथ पर एक्सरसाइज़ करती हुई नज़र आ रही हैं. नव्या ने यह वीडियो शेयर करते हुए उसे फिटनेस कैप्शन दिया है. इस वीडियों में वे जिम बॉल के साथ स्क्वाट्स कर रही हैं. उन्होंने जिम के कपड़े पहन रखे हैं और वीडियो देखकर लग रहा है कि वे जिम के बाहर ही एक्सरसाइज़ कर रही हैं.  इस वीडियो पर यूजर्स ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया है. एक तरफ़ जहां कई यूज़र्स इस वीडियो की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं तो वहीं कुछ फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, जिम के पैसे नहीं हैं, या ध्यान खींच रही हो.' Navya Naveli https://www.instagram.com/p/ByzYYdYAelE/ आपको बता दें कि ऋषि कपूर  की बहन रितु कपूर नव्या नवेली नंदा की दादी भी है, इसलिए नव्या कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क में इलाज करा रहे ऋषि कपूर ने मिलने गई थी. ऋषि कपूर, नीतू कपूर का नव्या और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ का वीडियो सोशल मीडियो पर शेयर किया गया था. Navya Naveli इसके अलावा सोशलाइट नताशा पूनमवाला ने एक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें नव्या अपने भाई अगस्तया और दादी के साथ मस्ती करती हुई दिख रही थीं.   Navya Naveli नव्या अपनी मां श्वेता के साथ अपने भाई के लंदन स्थित स्कूल में उसकी ग्रैजुएशन सेरेमनी में भी शामिल हुई थी. श्वेता ने यह पिक्चर शेयर करते हुए लिखा- पलक झपकाते ही-अगस्तया बधाई हो, तुमने कर दिखाया. Navya Naveli आपको बता दें कि नव्या इन दिनों न्यूयॉर्क के फोर्डहम यूनीवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं, जबकि उनका भाई अगस्तया केंट लंदन के सेवेनोक्स स्कूल में पढ़ रहा है. नव्या का नाम जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान के साथ जुड़ चुका है. मिज़ान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. एक इंटरव्यू में नव्या के साथ लिंक अप के बारे में पूछे जाने पर मिज़ान ने कहा कि हमारा फ्रेंड सर्कल एक है. वो मेरी बहन की बेस्ट फ्रेंड है इसलिए मेरी फ्रेंड है. मेरा किसी के साथ रिलेशनशिप नहीं है. ये भी पढ़ेंः मालदीव्स में दोस्तों के साथ वेकेशन मना रही हैं कृति सनोन, देखें पिक्स व वीडियो (Kriti Sanon Is Living The Vacation Life In Maldives, Shares Video Of Cycling With Her Friends)  

Share this article