बिग बी ने स्टाइलिश अंदाज़ में विश किया न्यू ईयर (Amitabh Bachchan wishes fans Happy New Year in a stylish way)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हर अंदाज़ में दम है. वो जो करते हैं, कहते हैं, सब कुछ होता है सबसे अलग. अब देखिए, बिग बी ने न्यू ईयर भी बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में विश किया है. अपने फेसबुक एकाउंट पर बिग बी ने अपनी दो पिक्चर्स शेयर की है. एक में वो अपनी साइड कार वाली बाइक पर बैठे हैं, जो कहीं न कहीं शोले के गाने ये दोस्ती... की याद दिलाएगी, क्योंकि ऐसी ही बाइक इस गाने में भी इस्तेमाल की गई थी. दूसरी पिक्चर में बिग बी एक गैरेज के बाहर मकैनिक की ड्रेस में एक कार के साथ खड़े हैं. दोनों ही पिक्चर्स बहुत स्टाइलिश हैं और बिग बी काफ़ी कूल लग रहे हैं. इन पिक्चर्स को शेयर करने के साथ उन्होंने अपने 1588वीं पोस्ट में लिखा है,
FB 1588 - एक और वर्ष निकल गया एक और चुनौती छोड़ गया ये 17 है वो 16 था 16 को 17 में बदलते अब ज्यादा समय न रह गया .....
New Year ki shubhkamanayein .. love.