Link Copied
अमिताभ द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर से बहू ऐश्वर्या नदारद, ट्विटर पर लगी सवालों की झड़ी ! (Amitabh Bachchan trolled for posting Family pics without Aishwarya)
8 मार्च को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनाया गया और नारी शक्ति को सलाम किया गया. इस बेहद ही खास मौके पर बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से देश भर की महिलाओं को शुभकामनाएं दी. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें जया बच्चन, बेटी श्वेता नंदा बच्चन, नातिन नव्या नवेली और पोती आराध्या बच्चन नज़र आई लेकिन इस तस्वीर में कहीं भी ऐश्वर्या राय दिखाई नहीं दीं.
https://twitter.com/SrBachchan/status/971589497350574080
ऐश्वर्या राय बच्चन को तस्वीरों से नदारद देख उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर सवालों की झड़ी लगा दी. एक फीमेल फैन ने कमेंट बॉक्स में बिग बी से सवाल करते हुए लिखा कि क्या आप अपनी बहू को बेटी नहीं मानते हैं? महिला दिवस के मौके पर आपने सबकी तस्वीर शेयर की, लेकिन बहू ऐश्वर्या को छोड़ दिया. ये सही बात नहीं है सर जी.
https://twitter.com/Yogita_W/status/971592906686509056
वहीं एक यूज़र ने लिखा है कि मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीर के साथ एक बार फिर से फोटो ट्वीट करें, वो सिर्फ आपकी बहू ही नहीं बल्कि आपकी बेटी भी है, धन्यवाद.
https://twitter.com/kishinradhika/status/971671368084332544
यह भी पढ़ें:धड़क की शूटिंग पर लौटीं जाह्नवी, साड़ी में लग रही हैं बिल्कुल मां श्रीदेवी जैसी !