अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या के साथ शेयर की क्यूट पिक (Amitabh Bachchan Shares Cute Pic With Aradhya)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
नया साल यानी 2018 शुरू हो गया है. आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारों ने भी नए साल का स्वागत पूरे जोश के साथ किया. न्यू ईयर विश करते हुए अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. इस फोटो में जहां बिग बी मुस्करा रहे हैं और उन्होंने सिर पर क्राउन लगा रखा है. वहीं, दादा को इस तरह देखकर आराध्या आंखे बंद कर जोर से चिल्लाती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो पर कैप्शन दिया, and 'Aaradhya plants her ‘tiara’ hair band on her Dada Ji and ... well freaks out !!! Happy 2018'.
बिग बिग ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी पोती आराध्या और नातिन नव्या नवेली नंदा नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन दिया, 'Daughters be the best ... grand daughters the bestest .. Navya Naveli and Aaradhya ..'
इसके अलावा नए साल के अवसर पर बिग बी फैन्स से भी मिले.
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी दिलचस्प ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
[amazon_link asins='B01N25WEIV,B0148MZ7LW,B01ESVH0JA,B015JUWCCO' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='297926a4-ef7f-11e7-80cc-b9f846d8d5b6']