अमिताभ ने बेटी श्वेता के साथ शेयर की एक ख़ास तस्वीर, जिसे देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल (Amitabh Bachchan Share an Emotional picture with daughter Shweta)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सिर्फ़ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुरानी तस्वीरें भी शेयर करते हैं, जो पुरानी यादों को ताज़ा कर देती हैं. इसी कड़ी में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. बेटी के साथ अमिताभ की यह तस्वीर न सिर्फ़ बाप-बेटी के प्यार भरे रिश्ते को बयां करती है बल्कि अमिताभ ने इस तस्वीर के ज़रिए एक ख़ास मैसेज़ भी दिया है जो काफ़ी इमोशनल है.
अमिताभ ने श्वेता के बचपन की और अभी की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक समानता बताई है. समानता बताते हुए अमिताभ ने लिखा है कि 'मैं तब भी श्वेता का हाथ पकड़े हुए था और अब भी...और मैं अपनी पहली संतान के लिए ये हमेशा करूंगा.' अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर दोनों के बीच एक ख़ास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. आप भी देखिए बेटी श्वेता और पिता अमिताभ की कुछ ख़ास तस्वीरें.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: पहले करते थे चौकीदारी, अब एक फिल्म के लिए 6 करोड़ लेते हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी