सोशल मीडिया पर स्टूडियो घिबली ट्रेंड (Studio Ghibli Trend) तेजी से वायरल हो रहा है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पर घिबली ट्रेंड का फीवर चढ़ा हुआ है. ऐसे में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इस ट्रेंड को फॉलो करने में पीछे नहीं हैं. सुपर स्टार ने अपने ब्लॉग पर स्टूडियो घिबली ट्रेंड की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

सचिन तेंदुलकर, अर्जुन कपूर, संजय दत्त, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, परिणीति चोपड़ा सहित अनेक सेलेब्स के बाद अब इंडस्ट्री के बिग बी पर भी घिबली ट्रेंड का बुखार चढ़ गया है.

बिग बी ने अपने ब्लॉग पर स्टूडियो घिबली ट्रेंड से इंस्पायर होकर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं.

इन लेटेस्ट फोटोज में सुपर स्टार मुंबई स्थित अपने घर के बाहर अपने फैंस और फॉलोवर्स से मुलाकात कर रहे हैं.

रविवार, 30 मार्च को सुपर स्टार ने अपने ब्लॉग पर अपने फैन मीट की तस्वीरें घिबली-स्टाइल में एडिट कर शेयर की. इतना ही नहीं सुपरस्टार ने इस ट्रेंड पर अपने विचार भी शेयर किए.

बिग बी ने लिखा- और घिबली.. दुनिया पर करेगा कब्जा. संचार के क्षेत्र की वास्तविकता में .. और 'रील' का निर्माण .. एक और अब लोकप्रिय अवधारणा .. जो ध्यान आकर्षित करती है .. बिग बी ने एक रील भी पोस्ट की है.

इस रील में बिग बी के फैंस उनके घर के बाहर जमा हो रखे हैं और सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. रील में एक्टर अपने चाहने वालों का अभिवादन करने से पहले अपने घर के मंदिर में प्रार्थना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

टोक्यो के कोगनेई में स्थित एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जिसका नाम है स्टूडियो घिबली. इस स्टूडियो की स्थापना 1985 में हुई थी. इसके निर्देशक हयाओ मियाजाकी और ईसाओ ताकाहाता और निर्माता तोशियो सुजुकी थे.

