बॉलीवुड स्टार्स शादी के लिफाफे में कितने पैसे रखते होंगे, ये बात कभी न कभी आपके दिमाग में भी जरूर आई होगी. आम शादियों में लोग अपनी हैसियत के अनुसार शादी के लिफाफे में पैसे रखते हैं या फिर शादी वाले घर से आपका कितना करीबी रिश्ता है, इसके हिसाब से भी लोग शादी के लिफाफे में पैसे रखते हैं, लेकिन बॉलीवुड स्टार्स शादी के लिफाफे में कितने पैसे रखते हैं, ये बात बहुत कम लोगों को मालूम होती है. आइए, हम आपको ये राज़ बताते हैं कि बॉलीवुड स्टार्स शादी के लिफाफे में कितने पैसे रखते हैं.
![Amitabh Bachchan family, Ranveer Deepika, Virat Anushka](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/05/Amitabh-Bachchan-Family.jpg)
बॉलीवुड स्टार्स शादी के लिफाफे में रखते हैं इतने पैसे
बॉलीवुड में शादियां बहुत शानदार होती हैं. मीडिया में बॉलीवुड स्टार्स की शादी की फोटो देखकर आम लोग भी अपनी शादी ऐसे ही भव्य तरीके से करना चाहते हैं. ऐसे में फैन्स के मन में ये सवाल उठना लाज़मी है कि आखिर बॉलीवुड स्टार्स शादी के लिफाफे में कितने पैसे रखते होंगे. चलिए, हम आपकी ये जिज्ञासा पूरी कर देते हैं, लेकिन ये रकम आपको हैरान कर सकती है. बता दें कि बॉलीवुड स्टार्स किसी भी शादी में जो लिफाफा देते हैं, उसमें शगुन के तौर पर 101 रुपए रखते हैं. रकम जानकर हो गए ना हैरान? जी हां, ये बात सच है. बॉलीवुड स्टार्स शादी के लिफाफे में कितने पैसे रखते हैं, इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया है. बिग बी ने एक बार एक शो के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि बॉलीवुड स्टार्स किसी भी शादी में जो लिफाफा देते हैं, उसमें शगुन के तौर पर 101 रुपए रखते हैं. बता दें कि इस शो में बिग बी के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा भी मौजूद थे. कपिल शर्मा ने मज़ाक में बिग बी से पूछा था कि फिल्म स्टार्स जब किसी शादी में जाते हैं, तो लिफाफे के अंदर कितनी रकम रखते हैं. इस सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में तोहफे के रूप में लिहाफे में शगुन के 101 रूपये दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान और उनकी प्रेमिकाएं: बहुत लंबी है सलमान खान की गर्लफ्रेंड की लिस्ट (Throwback: Salman Khan Love Story)
![Amitabh Bachchan with jay Bachchan Aishwarya rai and daughter](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/05/8b23b917b126676237e4192513585f2e.jpg)
बॉलीवुड स्टार्स शादी के लिफाफे में ये रकम क्यों रखते हैं?
आप ये जानकर हैरान होंगे कि करोड़ों रूपए कमाने वाले बॉलीवुड स्टार्स आखिर शादी के लिफाफे में 101 रूपए ही क्यों रखते हैं, तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे भी एक ठोस वजह है. आम लोगों की तरह बॉलीवुड स्टार्स के मन में भी शादी के लिफाफे में कितनी रकम रखी जाए, इस बात को लेकर हमेशा दुविधा बनी रहती थी. साथ ही जूनियर आर्टिस्ट, कैमरामैन, मेकअप आर्टिस्ट आदि बड़े स्टार्स की शादियों में जाने से कतराते थे. इस दुविधा को हमेशा के लिए ख़त्म करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री ने 101 रुपए की कॉमन राशि शगुन के लिए तय कर दी. फिल्म इंडस्ट्री के इस कदम ने सबकी दुविधा का समाधान कर दिया. उसके बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोग शगुन के रूप में एक समान रकम यानी 101 रूपए ही शादी के लिफाफे में रखते हैं.