इंडस्ट्री के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक्स (X) पर एक के बाद एक पोस्ट करते हुए अपने बेटे अभिषेक बच्चन (Son Abhishek Bachchan) की तारीफों (Praise) के पुल बांध दिए हैं. इन पोस्ट को करते हुए बिग बी ने जूनियर बच्चन की एक्टिंग स्किल की प्रशंसा करते हुए उन पर ढेर सारा प्यार लुटाया है.

अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आए थे. और उनकी आगामी फिल्म 'बी हैप्पी' है. हाल ही में अभिषेक बच्चन के पिताजी और इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक एक्टर के तौर पर उनके सीरियस से लेकर कॉमेडियन तक के किरदारों की दिल खोलकर प्रशंसा की है.

एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने हिन्दी में लिखा- T 5308- अभिषेक एक पिता का गर्व, कितनी आसानी से एक किरदार से दूसरे किरदार में बदल जाते हो.. बधाई हो, बधाई स्नेह... साथ में रेड कलर के हार्ट वाले इमोजी बनाए है.

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने अपने रिएक्शन दिए हैं. सुपर स्टार ने एक फैन के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए फिल्म बी हैप्पी के बारे बात की है. बिग बी ने लिखा है - कितनी प्यारी स्टोरी है. और अभिषेक आपने कितने अमेजिंग तरीके से अपने आपको एक किरदार से दूसरे किरदार में ढाल लिया. ब्लेसिंग और लव.




एक और ट्वीट में लिखा था ''@juniorbachchan ने क्लास के साथ कदम रखा और सहजता से सब कुछ अपने नाम कर लिया, जिससे सब कुछ सहज लग रहा है." अमिताभ ने जवाब दिया, "वाकई... यही कारण है कि आप एचटी इवेंट में सबसे स्टाइलिश अवॉर्ड के विजेता हैं... आप सबसे अच्छे भैया हैं... प्यार और आशीर्वाद.
