हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) है और आज देशभर में लोग पूरे भक्तिभाव से हनुमान जन्मोत्सव मना रहे हैं. बॉलीवुड में भी कई स्टार की बजरंगबली (Bajarangbali) में गहरी आस्था है और हनुमान जन्मोत्सव के दिन ही नहीं, हर दिन वो बजरंगबली की पूरे भक्तिभाव से पूजा अर्चना करते हैं. बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त (Amitabh Bachchan is a Hanuman devotee) हैं और हर साल यहां के हनुमान मंदिर में एक बार पूजा पाठ करके अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराते हैं.

हम बात कर रहे है प्रयागराज के कोतवाल कहे जाने वाले और संगम तट पर लेटे हनुमान मंदिर की. इस मंदिर में बिग बी की गहरी आस्था है और बचपन से ही गहरा नाता भी. बताया जाता है कि वह अपने पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन के साथ बचपन में हर शनिवार और मंगलवार इस मंदिर आते थे और बजरंगबली के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लेते थे साथ में उनके छोटे भाई अजिताभ भी होते थे.

बजरंगबली के इस मंदिर में उनकी ये श्रद्धा बड़े होने पर और ज्यादा हो गई और आज भी हर साल वो उस मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना (Big B visits this Hanuman temple in Prayagraj every year) नहीं भूलते. हर साल उनका प्रतिनिधि मुंबई से प्रयागराज आता है और इस मंदिर में पूजा-अर्चना करवाता है. इस तरह से बिग बी इस हनुमान मंदिर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं.

प्रयागराज के लेटे हनुमान मंदिर में बिग बी की इतनी गहरी आस्था के पीछे बजरंगबली का एक और चमत्कार है. दरअसल साल 1982 में जब कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ घायल हो गए थे और उनकी हालत क्रिटिकल थी, तब उनके पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन ने इस मंदिर में पूजा-पाठ करवाई थी. यज्ञ की पूर्णाहुति के दिन हवन करते समय ही पता चला था कि अमिताभ अब ठीक हो गए हैं. इस घटना के बाद से ही अमिताभ बच्चन की इस मंदिर और बजरंगीबली के प्रति आस्था और अधिक बढ़ गई और हर साल वह यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहे हैं. इतना ही नहीं अमिताभ के भाई अजिताभ की भी इस मंदिर में गहरी आस्था है और उन्होंने यहां 51 किलो का पीतल का घंटा लगवाया है.

वैसे अमिताभ बच्चन की बजरंगबली में ही नहीं, सभी ईश्वर में गहरी आस्था है. उनकी गणेश जी में आस्था है और अक्सर वो सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए जाते रहते हैं.