सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन बीते कई सालों से बिना थके, बिना रुके इंडस्ट्री में लगातार काम कर रहे हैं. 81 साल की उम्र में भी बिग बी अपने जोश और उत्साह से यंग कलाकारों को कड़ी टक्कर देते हैं. फिल्मों में अभियन का सिलसिला जारी रखते हुए बिग बी पिछले कई सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति' शो को भी होस्ट कर रहे हैं, फिलहाल वे 'केबीसी 15' को होस्ट कर रहे हैं और फैंस के साथ अक्सर वो मज़ेदार किस्से शेयर करते रहते हैं. शो में वे कुछ कंटेस्टेंट्स के दिल की बात सुनते हैं तो कभी अपने दिल की बात सबसे शेयर करते हैं. हाल ही में बिग बी ने उन दर्दभरे दिनों को याद किया जब वे एक गंभीर बीमारी के शिकार हो गए थे और उनका ठीक से चलना या बोलना भी बंद हो गया था.
'केबीसी 15' के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक समय वो मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए थे. उन्होंने उस दर्द भरे दौर को याद करते हुए बताया कि इस बीमारी से पीड़ित होने के चलते वो बोल नहीं पाते थे और उनका चलना भी दुभर हो गया था. उन्होंने कहा कि उस मुश्किल दौर में डायरेक्टर मनमोहन देसाई ने उनकी काफी मदद की थी. यह भी पढ़ें: जब रेखा को अमिताभ बच्चन से अलग करने के लिए जया बच्चन ने चली थी चाल, ऐसे बचाया था अपना घर (When Jaya Bachchan used Trick to Separate Rekha from Amitabh Bachchan, This is How She Saved Her House)
अमिताभ बच्चन ने यह किस्सा उस वक्त सुनाया, जब उनके सामने हॉटसीट पर श्रीदेव वानखेड़े नाम के कंटेस्टेंट बैठे थे. श्रीदेव ने लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए 12 लाख 50 हज़ार रुपए की धनराशि अपने नाम कर ली थी. उसी दौरान श्रीदेव वानखेड़े ने बताया कि एक एक्सीडेंट की वजह से वो दिव्यांग हो गए थे, जिसके चलते वो डिप्रेशन के शिकार हो गए थे, लेकिन पत्नी और फैमिली के सपोर्ट से वो उस दौर से बाहर निकल पाए.
श्रीदेव वानखेड़े की कहानी सुनकर हर कोई इमोशनल हो गया, तभी बिग बी को भी अपनी लाइफ का वो मुश्किल दौर याद आ गया, जब वे मायस्थेनिया ग्रेविस नामक मसल्स की बीमारी का शिकार हो गए थे. उन्होंने बताया कि जब वो एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो सेट पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. जब डॉक्टरी जांच कराई गई तो पता चला कि उन्हें मसल डिसऑर्डर से जुड़ी मायस्थेनिया ग्रेविस नाम की बीमारी हुई है.
उन्होंने बताया कि इस बीमारी की वजह से उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि वो न तो चल पाते थे और न ही ढंग से बोल पाते थे. इतना ही नहीं बोलने और चलने में दिक्कत होने के अलावा वो अपनी आंखें तक बंद नहीं कर पाते थे. इस मुश्किल दौर में मनमोहन देसाई ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था और उनके सपोर्ट के चलते उन्हें बहुत हिम्मत मिली. यह भी पढ़ें: इस शर्त पर रियलिटी शो बिग बॉस होस्ट करने के लिए राज़ी हुए थे अमिताभ बच्चन, मुश्किल में पड़ गए थे मेकर्स (Amitabh Bachchan agreed to Host Reality Show Bigg Boss on This Condition, Makers were in Trouble)
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन से पहले उनकी इस बीमारी के बारे में एक्टर-डायरेक्टर टीनू आनंद ने भी बताया था. उन्होंने कहा था कि बिग बी को इस बीमारी के बारे में उस वक्त पता चला जब वो फिल्म मर्द की शूटिंग कर रहे थे और उसके बाद शहंशाह की शूटिंग करने वाले थे.