जया बच्चन के कंगना और रवि किशन पर जिस थाली में खाते हो उसी में छेद वाले बयान के बाद बॉलीवुड में हंगामा बढ़ गया. जया के समर्थन में जहां इंडस्ट्री के कई लोग आए वहीं कंगना और रवि किशन को जनता ने सपोर्ट किया.
कंगना ने ट्वीट करके फिर से जया पर निशाना साधा और कहा कि मैंने देशभक्ति की थाली सजाई है और महिला प्रधान फ़िल्में बनाई हैं.
कंगना बहुत समय से अमिताभ बच्चन की चुप्पी पर भी निशना साध रही थी और अब बिग बी ने चुप्पी तोड़ी तो सीधे कंगना को टारगेट किया. अमिताभ ने ट्वीट किया कि समंदर को घमंड था कि मैं दुनिया को डुबा सकता हूं इतने में तेल की एक बूंद आई और तैरकर निकल गई.
बस फिर क्या था लोग बिग बी पर बरस पड़े और उन्हें ही ट्रोल कर दिया.
हालाँकि अमिताभ के ऐसे फैंस भी हैं जिन्होंने उनका समर्थन किया और उनके इस ट्वीट ख़्वाब वाले को लाजवाब बताया. लेकिन आज की तारीख़ में लोग रवि किशन और कंगना के साथ ज़्यादा खड़े नज़र आ रहे हैं बजाय जया और अमिताभ के.