Close

#KBC-15: अमिताभ बच्चन ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति-15’ की शूटिंग, ‘बार-बार रिहर्सल’ करते हुए बिग बी ने सेट से शेयर कीं तस्वीरें (Amitabh Bachchan Begins Shooting For Kaun Banega Crorepati-15, Shares Pics Of ‘Rehearsing Again And Again’ From The Sets)

बॉलीवुड के मेघा स्टार अमिताभ बच्चन ने रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. शो शुरू होने से पहले बिग बी सेट पर बार बार रिहर्सल करते हुए दिखाई दिए. जिसकी तस्वीरें सुपर स्टार ने ट्विटर पर शेयर की हैं.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1683065631460179969?s=20

छोटे परदे का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन जल्द ही आपको अपने टीवी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इंडस्ट्री के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन रियलिटी शो को होस्ट करने के लिए वापस आ गए हैं.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1683061737409642496?s=20

कुछ दिन शो का प्रोमो इशू किया गया था, इस प्रोमो में ये बताया गया था कि इस बार छोटे परदे का ये पॉपुलर टेलीविज़न शो अलग फॉर्मेट में होगा और अब  बिग बी केबीसी के 15वें सीजन की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर ने इस क्विज बेस्ड टीवी रियलिटी शो के सेट से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं

https://twitter.com/SrBachchan/status/1683063896322752513?s=20

केबीसी-15 के सेट से शेयर की गई तस्वीरों में से एक तस्वीर में अभिनेता शो शुरू होने से पहले बार बार रिहर्सल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए भी बिग बी ने अपने कैप्शन में यही लिखा है- 'केबीसी-15 के लिए बार, बार और फिर एक बार रिहर्सल, दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- केबीसी के लिए काम कर रहे हैं.

https://twitter.com/SrBachchan/status/1683065258339078145?s=20

केबीसी के15वें सीजन की शुरुआत  करने के लिए फैंस लीजेंड्री एक्टर को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने बिग की तारीफ करते हुए लिखा है कि कितने मेहनती हो आप सर जी. तो किसी ने मेघा स्टार को अपनी इंस्पिरेशन बताया, लिखा है - आपका डेडिकेशन, एफर्ट और हार्डवर्क हम सबके लिए प्रेरणा है. एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को इंक्रिडिबल केबीसी मैन भी कहा है.

Share this article