हाल ही में अपना 60वा बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) को बेंगलुरु की गौरी स्प्रैट (Gauri Spratt) से तीसरी बार प्यार हो गया है. चारों तरफ दोनों अफेयर की चर्चा हो रही हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आमिर खान ने एक बच्चे की मां संग अपनी लव स्टोरी ( love Story) को कैसे छिपाकर रखा. चलिए जानते हैं खुद आमिर खान की जबानी.

हाल ही में आमिर खान ने अपना 60वा जन्मदिन मनाया है. अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर ने गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया. लेकिन इससे पहले एक्टर ने अपना एक अनऑफिशियल प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन होस्ट किया था. जिसमें उन्होंने गौरी को मीडिया से परिचित करवाया था. गौरी से परिचय कराते समय आमिर ने ये खुलासा किया कि उनकी नई गर्लफ्रेंड उनकी फैमिली को पसंद आ गई है.

आमिर खान ने अपने रिलेशनशिप को मीडिया से कैसे छिपाकर रखा, इस बात का जवाब एक्टर ने अपने प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन में दिया. एक्टर ने मीडिया के लोगों से मजाक करते हुए कहा- देखा, मैने तुम लोगों को कुछ भी भनक नहीं लगने दी. वह बेंगलुरु में रहती हैं और मैं ही उनसे मिलने के लिए वहां जाता था. वहां पर मीडिया की नजर कम होती है. इसलिए हम मीडिया की रडार के नीचे मिलते रहे.

गौरी मुंबई आईं और आमिर के परिवार से मिली और तब जाकर एक्टर ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने का फैसला किया. एक्टर ने कहा- हम अब कमिटेंड हैं. हम एक-दूसरे के लेकर सिक्योर हैं, इसलिए हमने अपने रिलेशनशिप के बारे आपको बताने का फैसला किया. अब ऐसा करना ठीक हैं, क्योंकि अब मुझे चीजें छुपानी नहीं पड़ेंगी.

गौरी ने भी मीडिया को आमिर की फैमिली से मिलने के अनुभव को शेयर किया. गौरी ने बताया कि आमिर के परिवार ने उनका खुले दिल और बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि गौरी स्प्रैट बेंगलुरु से रहती हैं. पेशे से वे बैकग्राउंड हेयरड्रेसिंग में काम करती हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स, लंदन से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में एफडीए किया है. उनका 6 साल का एक बेटा भी है. पिछले 25 साल से आमिर खान उन्हें जानते हैं. फिलहाल वे आमिर खान फिल्म्स में काम कर रही हैं.