इटली में छुट्टियां मना रहे हैं आमिर (Amir Is Holidaying In Italy)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आमिर ख़ान ने अपनी आगामी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की माल्टा में शूटिंग शेड्यूल पूरी कर ली है और वे फिलहाल इटली में अपनी पत्नी किरण राव और पांच साल के बेटे आज़ाद राव ख़ान के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. किरण व उनका बेटा दो हफ्ते पहले ही माल्टा पहुंच गए थे. ख़ान परिवारअभी रोम में है.
आमिर ख़ान के प्रवक्ता ने बताया कि आमिर व उनका परिवार फ्लोरेंस में म्यूज़ियम व लीनिंग टॉपर ऑफ पीसा जैसी जगहों में घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Pictures! मिनी वेकेशन के साथ सोनाक्षी सिन्हा न्यूयॉर्क में कर रहीं हैं अगली फिल्म की शूटिंग भी
ग़ौरतलब है कि आमिर ख़ान ने पिछले महीने ही ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग शुरू की थी. फिल्म के लिए आमिर ख़ान ने कान व नाक की पियर्सिंग करवाई है, जिसकी पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.ठग्स ऑफ हिंदुस्तान डायरेक्टर विजय कृष्णा आर्या के साथ आमिर ख़ान की दूसरी फिल्म है. इसके पहले दोनों में धूम 3 (2013) में एक साथ काम किया था, जिसमें कैटरीना कैफ भी थी. कैटरीना ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में भी हैं. आपको बता दें कि ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में आमिर व कैटरीना के साथ अमिताभ बच्चन भी हैं.
ये भी पढें: बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.