Close

विजय देवरकोंडा संग इश्क की खबरों के बीच रश्मिका मंदाना ने मालदीव से शेयर की सेंशुअल तस्वीरें, फैंस ने कहा- आग लगा दी (Amidst Dating Romours With Vijay Deverakonda, Rashmika Mandanna Shares Sensual Pics From Maldives Vacation- Fans Says You Set Internet On Fire)

'पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की पहली हिंदी फिल्म गुडबाय (Goodbye) रिलीज़ दे चुकी है और इसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है. साउथ सिनेमा की ये नेशनल क्रश इन दिनों मालदीव (Maldives) में वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. इस बीच वो एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर काफी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और जब से दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है तब से फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों मालदीव में एक साथ हैं और सेक्रेटली अपनी लव लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. खैर इश्क की खबरों के बीच रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मालदीव वेकेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस होश खो रहे हैं.

एक्ट्रेस मालदीव से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और अपने फैंस के साथ अपने वेकेशन मोमेंट्स साझा कर रही हैं. वेकेशन के दूसरे दिन भी रश्मिका ने अपनी कुछ बेहद सेंसुअल तस्वीरें शेयर की हैं और इन तस्वीरों में उनका लुक इतना हॉट लग रहा है कि इंटरनेट पर आग लग गई है.

इन तस्वीरों में रश्मिका ने ब्लैक ब्रालेट और मैचिंग बॉटम में परफेक्ट वेकेशन फैशन गोल सेट कर रही हैं. इस लुक को एक्ट्रेस ने बेज शर्ट के साथ लेयर किया है. इसके साथ सनग्लास, हैट और ज्वेलरी में रश्मिका बेहद हसीन लग रही हैं.

हालांकि फैंस की नज़रें रश्मिका मंदाना की शर्ट पर अटक है. एक्ट्रेस बिकिनी लुक को जिस ओवरसाइज शर्ट से कवर किया है, उसे देख फैंस कयास लगाने लगे हैं कि ये विजय देवरकोंडा की शर्ट है.

इससे पहले रश्मिका मंदाना ने जो तस्वीर शेयर की थी, उसमें भी वो चश्मा पहने नज़र आई थीं, तब से उनके चश्मे को लोग विजय देवरकोंडा का बता रहे थे. फैंस का कहना है कि मालदीव रवाना होते हुए विजय देवरकोंडा यही चश्मा लगाकर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे.

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिलेशनशिप में होने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. दोनों को कई बार साथ में समय बिताते और डिनर डेट्स पर जाते देखा गया है. हालांकि ये रयूमर्ड कपल एक दूसरे को अपना सिर्फ दोस्त बताते हैं. इसीलिए रश्मिका मालदीव से भी अपनी सोलो तस्वीरें ही शेयर कर रही हैं, ताकि विजय देवरकोंडा संग रिलेशनशिप की खबरों को ख़ारिज कर सकें.

Share this article