पिछले कुछ महीनों से इंटरनेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के सेपरेशन (Separation) की अफवाहें उड़ रही हैं. लेकिन बीती रात एक हाई प्रोफाइल पार्टी (High Profile Party) में कपल को एकसाथ देखकर उनके फैंस के चेहरों पर चमक लौट आई है.
बच्चन परिवार हमेशा से ही लो प्रोफाइल रहा है. चाहे बॉलीवुड पार्टीज हो फिर सोशल मीडिया. बच्चन परिवार हमेशा कम ही दिखाई देता है. लेकिन जब से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के सेपरेशन के अफवाहें के बीच उड़ी हैं, तब से फैंस उनके बारे में जानने के लिए और भी बेचैन हो गए हैं.
हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुए फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनु रंजन ने कैप्शन में लिखा है - ढेर सारा प्यार, ढेर सारी गर्मजोशी. इस फोटो में ऐश्वर्या और अभिषेक मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने भी पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस हाई प्रोफाइल पार्टी में ऐश्वर्या ब्लैक कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद स्टनिंग नजर आ रही है. जबकि अभिषेक बच्चन हमेशा की तरह ब्लैक सूट में क्लासी लग रहे हैं.
तस्वीरों में ऐश और अभिषेक को एकसाथ देखकर उनके फैंस बेहद खुश है.