Close

कैंसर से जंग के बीच हिना खान करने जा रही हैं टेलीविजन पर वापसी, इस टीवी शो में आएंगी नज़र (Amid her battle with breast cancer, Hina Khan makes a comeback on television, will be seen in this TV show)

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) फिलहाल लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. वो स्टेज थ्री के ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan is fighting with cancer) से जूझ रही हैं और बड़ी हिम्मत से लड़ भी रही हैं. कीमोथेरेपी, ट्रीटमेंट और तमाम तकलीफों के बावजूद उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है और वो लगातार काम भी कर रही हैं. 

हिना खान अपने ट्रीटमेंट के सारे अपडेट्स (Hina Khan latest updates) भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी तकलीफ देखकर कई बार उनके फैंस दुखी हो जाते हैं. लेकिन अब हिना अपने फैंस के लिए एक गुड न्यूज लेकर आई हैं. लेटेस्ट न्यूज के अनुसार हिना एक बार फिर टीवी पर वापसी (Hina Khan makes a comeback on television)करने जा रही हैं. ये न्यूज सुनकर उनके फैंस खुश हो गए हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार हिना खान जिस टीवी शो में नजर आएंगी, उसका टाइटल गृहलक्ष्मी (Grihlaxmi) है. गृहलक्ष्मी सर्वाइवल और बदलाव की कहानी है, जिसमें काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. इस टीवी शो में उनके साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य नजर आएंगे. हिना खान के फैंस लंबे अरसे से उनकी टेलीविजन पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में उनके कमबैक की न्यूज सुनकर वो खुश हो गए हैं और एक्ट्रेस को थैंक यू कह रहे हैं.

हिना खान भले ही कैंसर से जंग लड़ रही हैं, लेकिन वो लगातार काम कर रही हैं और लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन रही हैं. वो कई सारे इवेंट्स का हिस्सा तो बनती ही हैं, कुछ दिनों पहले उन्होंने उतने ही कॉन्फिडेंस से रैंप वॉक भी किया था. इसके अलावा वो बिग बॉस 18 में भी पहुंची थीं, जहां उन्होंने सलमान खान के साथ कैंसर की जर्नी पर बात की थी. फिलहाल वो रेगिस्तान में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और वहां से तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं.

फैंस उनके इन पोस्ट पर कमेंट करके उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और उनका लगातार हौसला बढ़ा रहे हैं.

Share this article