Close

जब हैरी मेट DJ डीप्लो! अमेरिकन डीजे और शाहरुख खान एक ही गाने में (American DJ Diplo Composes Song For Shahrukh Khan’s Jab Harry Met Sejal)

जब हैरी मेट सेजल का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की केमेस्ट्री एक बार फिर लोगों को पसंद आ रही है. अब इस फिल्म से एक इंटरनेशनल नाम भी जुड़ गया है. अमेरिकन डीजे डीप्लो ने जब हैरी मेट सेजल में फुर्र... गाने को कंपोज़ किया है. इस गाने को स्पेन में शूट किया गया है. शाहरुख ने अपने टि्वटर अकाउंट पर यह फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा, "डिप्लो ने फुर्र’ के लिए काम किया... मुझे इसमें एक रोल और एक डीसेंट जैकेट  मिला है... शुक्रिया'. https://twitter.com/iamsrk/status/888829251129982976 यह भी पढ़ें: 80 साल के हुए भारत कुमार, देखें मनोज कुमार के टॉप 10 गाने  फिल्म रिव्यूः मुन्ना माइकल और लिपस्टिक अंडर माय बुर्का जब हैरी मेट सेजल 4 अगस्त को रिलीज़ होगी. देखें फिल्म का ट्रेलर https://www.youtube.com/watch?v=W5MZevEH5Ns बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.

Share this article