मोरक्को में अगर कोई दुकानदार या मेज़बान आपका स्वागत मिंट टी से करे तो उसे ना न कहें. ये मेहमानों के सम्मान का ख़ास तरीक़ा है. हिंदी फिल्म एजेंट विनोद की शूटिंग मोरक्को में ही हुई है. फिल्म की हिरोइन करीना कपूर को ये डेस्टिनेशन बहुत पसंद आया. करीना ने मोरक्को को धरती का स्वर्ग कहा. इन चीज़ों का रखें ख्याल - किसी भी रेस्टोरेंट में जाने से पहले अपने पास छुट्टे पैसे ज़रूर रखें. यहां टिप देने का रिवाज़ है. - मार्केट में घूमते समय वहां की करेंसी रखना न भूलें. - मोरक्को एक इस्लामी देश है, इसलिए भड़कीले कपड़े पहनने से बचें.रात के सूरज का देश स्वीडन नेचर को और क़रीब से जानने और फैमिली को नायाब तोहफ़ा देना चाहते हैं, तो स्वीडन घूमने जाएं. जंगल, बर्फ से ढके पहाड़, ख़ूबसूरत मैदान, ग्लेशियर और नदियां यहां के आकर्षण का केंद्र हैं. पूरे विश्व में आपको इस तरह का दृश्य देखने को नहीं मिलेगा. कैसे जाएं? दिल्ली, मुंबई, चेन्नई आदि महानगरों से आप फ्लाइट के द्वारा स्वीडन पहुंच सकते हैं. क्या देखें? लैंड ऑफ द मिडनाइट सन के नाम से मशहूर स्वीडन में देखने के लिए बहुत कुछ है. आप अपनी यात्रा की शुरुआत राजधानी स्टॉकहोम से शुरू कर सकते हैं. स्टॉकहोम दुनिया के सुंदर शहरों में से एक है. झील जहां समुद्र से मिलती है वहीं पर ये शहर बसा है. ऐसे में इसकी ख़ूबसूरती बरबस ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. गोथेनबर्ग, कलमार, माल्मो आदि शहर देखने लायक है. क्या ख़रीदें? शॉपिंग के हिसाब से स्वीडन थोड़ा महंगा ज़रूर है, लेकिन यहां आने के बाद शॉपिंग को ना कहना आपके बस में नहीं होगा. आर्ट, ग्लासवेयर, कपड़े आदि की शॉपिंग आप यहां से कर सकते हैं. क्या खाएं? स्वीडन में सी फूड की अच्छी क्वालिटी आपको हर गली में मिल जाएगी. राकोर, प्रिंसेस केक, निपॉन्सोपा, स्मोक्ड साल्मन, सिनामन्स बन्स, स्वीडिश स्ट्रॉबेरीज़ आदि यहां के फेमस फूड हैं. इनका ज़ायका ज़रूर लें.
स्वीडन में शॉपिंग करते समय और बाहर घूमते समय व़क्त का विशेष ध्यान रखें. यहां बाज़ार सुबह साढ़े 9 से शाम 6 बजे तक खुले रहते हैं. फिल्म 1920 एविल रिटर्न तो आपको याद ही होगी. रात का अंधेरा, ख़तरनाक जंगल, ख़ूबसूरत लोकेशन आदि. इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग स्वीडन में ही हुई है.- श्वेता सिंह
अधिक ट्रैवल आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें: Travel Articles
Link Copied