पिछले कुछ दिनों से इंडस्ट्री से लगातार तलाक की खबरें आ रही हैं. पहले क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक की खबर, फिर 37 साल की शादी के बाद गोविंदा और सुनीता आहूजा (Govinda And Sunita Aahuja) के तलाक की खबर और अब बागबान एक्टर अमन वर्मा (Aman Varma) और वंदना लालवानी (Vandana Lalwani) ने शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला (Divorce) किया है.

फिल्म बागबान और कई टीवी शोज में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके एक्टर अमन वर्मा से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. मीडिया से मिली खबर के अनुसार अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना लालवानी ने शादी के नौ साल बाद अलग होने का फैसला लिया है.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वंदना लालवानी ने कोर्ट में तलाक लेने की अर्जी फाइल कर दी है. इसके अलावा ये भी सुनने में आ रहा है कि काफी समय से अमन और वंदना के बीच ठीक नहीं चल रहा था. दोनों ने सुलह करने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बनी.

अमन और वंदना के एक करीबी source ने उनके तलाक की खबर को कंफर्म किया है. दोनों के बीच काफी वक्त से परेशानियां चल रही थीं. रोजमर्रा के झगड़ों के बीच दोनों ने अपने रिश्ते को जोड़ने, मजबूत करने और बचाने की बहुत कोशिश की थी.

यहां तक कि दोनों ने फैमिली प्लान करने का भी सोचा था, पर रिश्तों को सुलझाने के चक्कर में दोनों और भी उलझते चले गये. आखिरकार उनके बीच दूरियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है.

अमन वर्मा की पत्नी वंदना लालवानी ने कथित तौर पर अदालत में तलाक के लिए अर्जी दे दी है. अभी तक एक्टर और उनकी पत्नी वंदना ने इस खबर पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है. और न ही इस बारे में उनकी तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

इस बाबत एक्टर अमन वर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने उन्होंने कोई भी जवाब देने से मना कर दिया. बस इतना ही कहा कि वे अपने वकील के द्वारा इस बात का जवाब देंगे. सोशल मीडिया पर इनके अकाउंट चेक किए तो कपल ने काफी समय से एकसाथ वाली कोई फोटो शेयर नहीं की.