Viral Pics: बेस्ट फ्रेंड की शादी में आलिया छाईं (Alia Bhatt’s Pics From Her Best Friend’s Shaadi Are Winning The Internet)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सोशल मीडिया पर इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेस्ट फ्रेंड (Best Friend) कृपा मेहता (Kripa Mehta) की शादी (Wedding) की पिक्स छाई हुई हैं. आलिया के फैन्स शादी में आलिया के लुक्स को ख़ूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि कृपा की शादी जोधपुर में हुई. पिक्चर्स को देखकर लगता है कि आलिया शादी के सभी फंक्शन्स का जमकर आनंद ले रही हैं और ख़ूब एंजॉय कर रही हैं. कृपा की हल्दी के फंक्शन में आलिया ने पीले रंग (Alia In Yellow Dress) का बहुत ही ख़ूबसूरत एन्सेम्बल पहना था. संगीत पर उन्होंने बॉलीवुड के गानों (Bollywood Numbers) पर जमकर ठुमके लगाए. शादी में उन्होंने बेहद आकर्षक लहंगा पहना. हमें यह सब इसलिए पता है क्योंकि इंटरनेट पर आलिया और उनकी फ्रेंड्स की पिक्स वायरल हो गई हैं. अपनी फ्रेंड आकांक्षा राजन कपूर के साथ पोज़ देते हुए आलिया ने लिखा, ''"बेस्ट अभी आना बचा है". दूसरे पिक में आलिया अपनी दूसरी फ्रेंड देविका आडवानी के साथ नज़र आईं. देखें आलिया की ख़ूबसूरत पिक्स.
फैन्स से मिल रहे प्यार से आलिया बेहद ख़ुश हैं. अपनी लेटेस्ट ट्वीटर पोस्ट ( In her latest Twitter post) में उन्होंने लिखा, ''मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैंने एेसा क्या किया कि जो अचानक मुझे इतना प्यार मिल रहा है. मैं शिकायत नहीं कर रही हूं. बस बहुत ख़ुश हूं. इतने प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.''
ये भी पढ़ेंः राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे ने की सगाई, देखें कितनी हॉट हैं उनकी मंगेतर
[amazon_link asins='B01DJ0HYJ2,B01NBN9Z7U,B06XXLT48W,B077CKFFQS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='e5b84a29-00c4-11e8-aae8-855395e455d1']